Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पुण्यतिथि पर राजीव गांधी को PM मोदी, खड़गे, राहुल व अन्य नेताओं ने किया याद, श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) Rajiv Gandhi death anniversary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई नेताओं ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। सोशल...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पिता स्व. राजीव गांधी समाधि स्थल ‘वीर भूमि' पर श्रद्धांजलि अर्पित करते राहुल गांधी। फोटो स्रोत कांग्रेस के एक्स अकाउंट से
Advertisement

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा)

Advertisement

Rajiv Gandhi death anniversary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई नेताओं ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में मोदी ने कहा, ‘‘मैं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को आज उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।''

खड़गे, राहुल गांधी और कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी के समाधि स्थल ‘वीर भूमि' पर जाकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी।

राहुल गांधी ने कहा कि वह अपने पिता के अधूरे सपनों को पूरा करेंगे। उन्होंने अपने पिता के साथ की बचपन की एक तस्वीर ‘एक्स' पर साझा करते हुए पोस्ट किया, "पापा, आपकी यादें हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती हैं। आपके अधूरे सपनों को साकार करना ही मेरा संकल्प है - और मैं इन्हें पूरा करके रहूंगा।''

खड़गे ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, "राजीव गांधी भारत के एक महान सपूत थे जिन्होंने लाखों भारतीयों में आशा जगाई। उनके दूरदर्शी और साहसी हस्तक्षेप भारत को 21वीं सदी की चुनौतियों और अवसरों के लिए तैयार करने में सहायक थे। इनमें मताधिकार की आयु घटाकर 18 वर्ष करना, पंचायती राज को मजबूत करना, दूरसंचार और आईटी क्रांति का नेतृत्व करना, कम्प्यूटरीकरण कार्यक्रम लागू करना, निरंतर शांति समझौते करना, एक सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करना और समावेशी शिक्षा पर केंद्रित एक नई शिक्षा नीति लाना शामिल हैं।''

उन्होंने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, राजीव गांधी को उनके बलिदान दिवस पर हमारी ओर से श्रद्धांजलि।'' पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का एक वीडियो साझा किया जिसमें वह कहते सुने जा सकते हैं कि उन्हें किडनी की बीमारी हो गई थी और जब राजीव गांधी को पता चला तो उन्हें संयुक्त राष्ट्र जाने वाले एक प्रतिनिधिमंडल में शामिल करके अमेरिका भेजा जहां उनका उपचार हुआ।

रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, "1950 के दशक से विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों को हर अक्टूबर-नवंबर में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में प्रतिनिधिमंडल में भेजा जाता था। नरेंद्र मोदी ने 2014 से इस परंपरा को बंद कर दिया। लेकिन अब जब वह हताश हैं और विश्व स्तर पर उनकी छवि खराब हो गई है, तो उन्हें अचानक उन कठिन सवालों से ध्यान हटाने के लिए सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के विभिन्न देशों का दौरा करने का ख्याल आया।''

उन्होंने कहा, ‘‘आज राजीव गांधी की पुण्यतिथि है। मानवता, अच्छाई और शालीनता की यह कहानी जो किसी और के द्वारा नहीं बल्कि राजीव गांधी के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा बताई गई है। मोदी जी में ये गुण नहीं हैं।'' राजीव गांधी 1984 से 1989 के बीच भारत के प्रधानमंत्री रहे। उनकी 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरुंबुदूर में एक चुनाव प्रचार अभियान के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के आतंकियों ने हत्या कर दी थी।

Advertisement
×