Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

PM मोदी ने किया विझिनजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन, अदाणी पोर्ट्स ने किया है विकसित

तिरुवनंतपुरम, 2 मई (भाषा) Vizhinjam International Port: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां विझिनजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का आधिकारिक रूप से उद्घाटन किया, जिसका निर्माण 8,867 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पूरा हुआ है। प्रधानमंत्री सुबह 10.15 बजे तिरुवनंतपुरम...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पीएमओ द्वारा जारी किए गए वीडियो के इस स्क्रीनशॉट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केरल के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी और अन्य लोग तिरुवनंतपुरम में विझिनजाम अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह के उद्घाटन के दौरान। पीटीआई
Advertisement

तिरुवनंतपुरम, 2 मई (भाषा)

Vizhinjam International Port: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां विझिनजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का आधिकारिक रूप से उद्घाटन किया, जिसका निर्माण 8,867 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पूरा हुआ है।

Advertisement

प्रधानमंत्री सुबह 10.15 बजे तिरुवनंतपुरम शहर से हेलीकॉप्टर द्वारा बंदरगाह क्षेत्र में पहुंचे और ‘हार्ड हैट' पहनकर बंदरगाह केंद्र का चक्कर लगाया तथा यहां की सुविधाओं का जायजा लिया। इसके बाद, पूर्वाह्न 11.33 बजे उन्होंने केरल के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी और तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर की मौजूदगी में सुविधा के पहले चरण का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया।

तिरुवनंतपुरम जिले में स्थित इस बंदरगाह से अंतरराष्ट्रीय व्यापार और नौवहन के क्षेत्र में भारत की भूमिका बदलने की उम्मीद है। गहरे पानी के इस बंदरगाह को अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) ने विकसित किया गया है, जो भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह डेवलपर है और अडानी समूह का हिस्सा है। सफल परीक्षण के बाद बंदरगाह को पिछले वर्ष चार दिसंबर को वाणिज्यिक ‘कमीशनिंग' प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ था।

Advertisement
×