Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

G20 Summit: भारत ने विजय माल्या और नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन पर दबाव डाला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ब्रिटिश समकक्ष केअर स्टार्मर से की मुलाकात
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
ब्रिटेन के पीएम केअर स्टार्मर से मिलते नरेंद्र मोदी। फोटो स्रोत पीएम के एक्स अकाउंट से
Advertisement

रियो डी जेनेरियो, 19 नवंबर (भाषा/ट्रिन्यू)

Narendra Modi:

Advertisement

G20 summit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन के अपने समकक्ष, नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ बैठक में उन भारतीय आर्थिक अपराधियों का मुद्दा उठाया, जिनके प्रत्यर्पण का ब्रिटेन से इंतजार है। यह ब्राज़ील में जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान आयोजित पांच अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकों में से एक थी।

हालांकि प्रधानमंत्री या विदेश मंत्रालय ने उनका नाम नहीं बताया, लेकिन भारत विजय माल्या और नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है। दोनों के खिलाफ भारत में मामले लंबित हैं। ब्रिटेन को दोनों को प्रत्यर्पित करना है। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "प्रधानमंत्री (मोदी) ने ब्रिटेन में भारत के आर्थिक अपराधियों के मुद्दे के समाधान के महत्व पर ध्यान दिया।" मोदी और स्टार्मर दोनों देशों के बीच प्रवासन और लोगों की गतिशीलता से संबंधित मुद्दों पर प्रगति करने की आवश्यकता पर भी सहमत हुए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन (G20 summit) से इतर अपने ब्रिटिश समकक्ष केअर स्टार्मर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने हरित ऊर्जा, सुरक्षा, नवाचार और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने की इच्छा व्यक्त की। मोदी नाइजीरिया की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद रविवार को रियो डी जेनेरियो पहुंचे।

मोदी ने स्टार्मर के साथ अपनी बैठक के बारे में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘रियो डी जेनेरियो में प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर के साथ अत्यंत सार्थक बैठक हुई। भारत के लिए ब्रिटेन के साथ व्यापक रणनीतिक साझेदारी प्राथमिकता है।''

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आने वाले वर्षों में हम प्रौद्योगिकी, हरित ऊर्जा, सुरक्षा, नवाचार और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने के इच्छुक हैं। हम व्यापार के साथ-साथ सांस्कृतिक संबंधों को भी मजबूत करना चाहते हैं।''

मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए तथा उनसे हुई मुलाकात की तस्वीरें भी साझा कीं। इससे पहले दिन में मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की और उनसे संक्षिप्त बातचीत की। दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई, इसका तुरंत पता नहीं चल पाया है। उन्होंने सोमवार को शिखर सम्मेलन के दौरान ब्राजील, सिंगापुर और स्पेन के नेताओं के साथ भी बातचीत की।

इटली, इंडोनेशिया, नॉर्वे और पुर्तगाल सहित कई देशों के नेताओं से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन के इतर इटली, इंडोनेशिया, नॉर्वे और पुर्तगाल सहित कई देशों के नेताओं से मुलाकात की और संबंधों को बेहतर एवं मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की।

मोदी नाइजीरिया की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद रविवार को ब्राजील के शहर रियो डी जेनेरियो पहुंचे। मोदी ने सोमवार को इटली की अपनी समकक्ष जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की और सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में संबंधों को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की।

इटली की पीएम मेलोनी से रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में संबंधों पर चर्चा

मोदी ने ‘एक्स' पर एक ‘पोस्ट' में कहा, ‘‘रियो डी जेनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मिलकर खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित रही। हमने संस्कृति, शिक्षा और इस प्रकार के अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के बारे में भी बात की। भारत-इटली की दोस्ती ग्रह को बेहतर बनाने में बहुत योगदान दे सकती है।''

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने भी बैठक के बारे में ‘एक्स' पर पोस्ट किया। मंत्रालय ने कहा, ‘‘रणनीतिक साझेदारी मजबूत हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रियो में जी20 ब्राजील शिखर सम्मेलन के इतर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की।'' विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने दीर्घकालिक भारत-इटली द्विपक्षीय संबंधों को और आगे बढ़ाने तथा इसमें गति प्रदान करने के लिए भारत-इटली संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना 2025-29 का स्वागत किया।''

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो से भी वार्ता

मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो से भी मुलाकात की और सुरक्षा एवं स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में संबंधों को बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा की। मोदी ने ‘एक्स' पर दोनों नेताओं की तस्वीरें साझा करते हुए एक ‘पोस्ट' में कहा, ‘‘ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो से मिलकर प्रसन्नता हुई। यह वर्ष विशेष है क्योंकि हम भारत-इंडोनेशिया राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। हमारी बातचीत वाणिज्य, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा, फार्मास्यूटिकल्स और अन्य क्षेत्रों में संबंधों को बेहतर बनाने पर केंद्रित रही।''

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘गर्मजोशी से भरे और मैत्रीपूर्ण संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 ब्राजील शिखर सम्मेलन के इतर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो से मुलाकात की।'' मंत्रालय ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति प्रबोवो को भारत के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। दोनों नेताओं ने भारत-इंडोनेशिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को इसके मौजूदा क्षेत्रों में और मजबूत करने के साथ-साथ संबंधों को नए क्षेत्रों में विस्तारित करने के लिए मिलकर काम करने के तरीकों पर चर्चा की।''

पुर्तगाल से संबंध और अधिक मजबूत करने पर जोर

पुर्तगाल के प्रधानमंत्री लुइस मोंटेनेग्रो के साथ मोदी की बैठक के दौरान बातचीत दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने पर केंद्रित रही। मोदी ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘पुर्तगाल के प्रधानमंत्री लुइस मोंटेनेग्रो के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। भारत पुर्तगाल के साथ लंबे समय से जारी संबंधों को महत्व देता है। हमारी बातचीत दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को और अधिक मजबूती देने पर केंद्रित रही। नवीकरणीय ऊर्जा और हरित हाइड्रोजन जैसे क्षेत्र सहयोग के कई अवसर प्रदान करते हैं। हमने मजबूत रक्षा संबंधों, लोगों के आपसी संबंधों और ऐसे अन्य विषयों पर भी बात की।''

विदेश मंत्रालय ने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रियो में जी20 ब्राजील शिखर सम्मेलन के दौरान पुर्तगाल के प्रधानमंत्री लुइस मोंटेनेग्रो से मुलाकात की। दोनों पक्षों ने अर्थव्यवस्था, नवीकरणीय ऊर्जा, रक्षा और लोगों के बीच आपसी संपर्क और बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग के क्षेत्रों सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत-पुर्तगाल द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया।'' मोदी ने शिखर सम्मेलन के दौरान नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर से भी मुलाकात की। उन्होंने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर के साथ बैठक बहुत अच्छी रही। हमारी आर्कटिक नीति ने भारत-नॉर्वे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत किया है। हमने इस बारे में बात की कि दोनों देशों के बीच निवेश संबंधों को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है, खासकर नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन और समुद्र आधारित अर्थव्यवस्था में। नवाचार और अनुसंधान जैसे क्षेत्रों में घनिष्ठ सहयोग पर भी चर्चा हुई।''

विदेश मंत्रालय ने कहा कि बैठक में ‘‘भारत-नॉर्वे संबंधों को मजबूत करने के नए रास्ते तलाशे गए''। मंत्रालय ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 ब्राजील शिखर सम्मेलन के इतर नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर से मुलाकात की। चर्चा में भारत-नॉर्वे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया गया। बातचीत विशेष रूप से ‘भारत - यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ईएफटीए) - व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौते' (टीईपीए) पर हस्ताक्षर के बाद व्यापार एवं आर्थिक सहयोग पर केंद्रित रही। नेताओं ने भू-राजनीतिक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।''

शिखर सम्मेलन के दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ ने भी मोदी से मुलाकात की। भारत में जन्मी अर्थशास्त्री ने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘रियो में जी20 शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर बहुत खुशी हुई। उन्होंने भुखमरी और गरीबी कम करने में भारत की अनेक सफलताओं के बारे में बताया। दुनिया के लिए सीखने लायक अनेक रचनात्मक पहल कीं।'' मोदी ने इसके जवाब में ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘भारत खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देने और गरीबी को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। इन क्षेत्रों में हम अपनी सफलताओं के क्रम को जारी रखेंगे और सभी के लिए एक उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करने की खातिर अपनी सामूहिक शक्ति और संसाधनों का उपयोग करेंगे।''

इससे पहले दिन में मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की और उनसे संक्षिप्त बातचीत की। इस बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है कि दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई। मोदी ने सोमवार को जी20 शिखर सम्मेलन के इतर ब्राजील, सिंगापुर और स्पेन सहित विश्व के कई अन्य नेताओं से भी बातचीत की।

Advertisement
×