ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

रूस में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 48 की मौत

रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में हुई विमान दुर्घटना में 48 लोगों की मौत हो गई है। अमूर क्षेत्र के प्रमुख के बयान में कहा गया है कि एएन-24 यात्री विमान रूस-चीन सीमा पर स्थित ब्लागोवेशचेंस्क शहर से तिंडा शहर...
Advertisement
रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में हुई विमान दुर्घटना में 48 लोगों की मौत हो गई है। अमूर क्षेत्र के प्रमुख के बयान में कहा गया है कि एएन-24 यात्री विमान रूस-चीन सीमा पर स्थित ब्लागोवेशचेंस्क शहर से तिंडा शहर की ओर उड़ान भरते समय रडार से गायब हो गया था। इसमें कहा गया है कि बाद में बचावकर्मियों को घने जंगलों से घिरी एक पहाड़ी पर विमान का जलता हुआ मलबा मिला। क्षेत्र के गवर्नर वैसिली ओर्लोव ने कहा कि विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य दुर्घटना में मारे गए। उन्होंने तीन दिन के शोक की भी घोषणा की। 

 

Advertisement

Advertisement