Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Plane crash in North Carolina: अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइना में विमान दुर्घटना, कई लोगों की मौत

हादसे के वक्त विमान हवाई अड्डे उतरने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान लगी आग
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

मैंटिओ (नॉर्थ कैरोलाइना), 29 सितंबर (एपी)

Plane crash in North Carolina: अमेरिका के नार्थ कैरोलाइना स्थित मैंटिओ में ‘राइट ब्रदर्स नेशनल मेमोरियल्स फर्स्ट फ्लाइट एयरपोर्ट' (Wright Brothers National Memorial's First Flight Airport) में एक इंजन वाले विमान (single-engine plane) के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई लोगों की मौत हो गई। नेशनल पार्क सर्विस (National Park Service) ने यह जानकारी दी।

Advertisement

नेशनल पार्क सर्विस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि दुर्घटना शनिवार शाम पांच बजे हुई, उस वक्त विमान हवाई अड्डे (airport) पर उतरने की कोशिश कर रहा था। दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई।

किल डेविल हिल्स जिले के दमकल विभाग (fire department) और अन्य स्थानीय दमकल विभागों ने आग बुझाई। बयान में कहा गया कि हवाई अड्डे को फिलहाल बंद कर दिया गया है।

राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (National Transportation Safety Board) घटना की जांच करेगा, साथ ही संघीय विमानन प्रशासन (Federal Aviation Administration) को भी सूचित कर दिया गया है।

Advertisement
×