Plane Crash कनाडा में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट समेत तीनों सवार बाल-बाल बचे
कनाडा एविएशन सेफ्टी बोर्ड करेगा हादसे की जांच
Advertisement
टोरंटो के पूर्वी क्षेत्र में सोमवार शाम एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सौभाग्य से इस हादसे में किसी की जान नहीं गई और पायलट समेत विमान में सवार तीनों लोग सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे।
स्टेडियम क्षेत्र में विमान गिरते ही पैरामेडिक टीम मौके पर पहुंच गई। तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया। दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, विमान से रिस रहे ईंधन पर तुरंत काबू पा लिया गया, जिसकी वजह से विमान आग की चपेट में आने से बच गया।
Advertisement
चार सीटों वाले पाइपर-140 विमान में पायलट समेत तीन लोग सवार थे। विमान के जमीन पर गिरते ही आग लगने से पहले सभी बाहर निकल गए। इस दौरान उन्हें केवल मामूली चोटें आईं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने विमान को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। कनाडा एविएशन सेफ्टी बोर्ड भी इस दुर्घटना की जांच करेगा।
Advertisement
×