मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Peace Deal गाजा संघर्ष में प्रगति: हमास ने मानी ट्रंप की शर्तें, इजराइल को बमबारी रोकने का आदेश

Peace Deal  गाजा संघर्ष को समाप्त करने की दिशा में अहम प्रगति हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शांति योजना के कुछ बिंदुओं को हमास ने स्वीकार कर लिया है। इसके बाद ट्रंप ने इजराइल को तुरंत बमबारी रोकने...
Advertisement

Peace Deal  गाजा संघर्ष को समाप्त करने की दिशा में अहम प्रगति हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शांति योजना के कुछ बिंदुओं को हमास ने स्वीकार कर लिया है। इसके बाद ट्रंप ने इजराइल को तुरंत बमबारी रोकने का आदेश दिया।

हमास ने घोषणा की कि वह इजराइली बंधकों को रिहा करेगा और सत्ता अन्य फलस्तीनियों को सौंप देगा। हालांकि हथियार डालने के मुद्दे पर उसने कोई स्पष्ट रुख नहीं अपनाया। संगठन ने कहा कि गाजा के भविष्य और अधिकारों से जुड़े निर्णय सभी फलस्तीनी गुटों की सहमति और अंतरराष्ट्रीय कानून के आधार पर होंगे।

Advertisement

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘बंधकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने के लिए इजराइल को तुरंत बमबारी रोकनी होगी।’ उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर रविवार तक हमास योजना पर सहमत नहीं होता, तो उस पर ‘ऐसा सैन्य हमला होगा जो पहले कभी नहीं देखा गया।’

इजराइल और वैश्विक प्रतिक्रिया

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनकी सरकार योजना के पहले चरण को लागू करने को तैयार है और ट्रंप को पूरा सहयोग देगी। मिस्र और कतर ने भी घटनाक्रम का स्वागत किया। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने सभी पक्षों से इसे शांति का अवसर मानने की अपील की। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि ‘बंधकों की रिहाई और संघर्ष विराम अब करीब है।’

हमास तीन दिन में छोड़ेगा 48 बंधक

योजना के अनुसार, हमास तीन दिन में शेष 48 बंधकों को छोड़ेगा। इसके बदले इजराइल हमले रोकेगा, गाजा के अधिकांश हिस्से से पीछे हटेगा और कई फलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। गाजा का प्रशासन एक अस्थायी, गैर-राजनीतिक फलस्तीनी निकाय को सौंपा जाएगा, जिसकी निगरानी ‘बोर्ड ऑफ पीस’ करेगा। इसका नेतृत्व ट्रंप करेंगे और इसमें पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर समेत कई वैश्विक नेता शामिल होंगे। बंधकों के परिवारों ने इस पहल का समर्थन करते हुए नेतन्याहू सरकार से अपील की है कि सभी की सुरक्षित वापसी के लिए तुरंत सार्थक वार्ता शुरू की जाए।

 

Advertisement
Tags :
ceasefireEgyptGazaHamasIsraelMacronNetanyahuPalestineQatartrumpUnited Nationsइजराइलकतरगांजाट्रंपनेतन्याहूफलस्तीनमिस्रमैक्रोंयुद्धविरामसंयुक्त राष्ट्रहमास
Show comments