मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पटियाला से परनीत, लुधियाना से रवनीत मैदान में, सनी का कटा टिकट

भाजपा ने पंजाब के 6 उम्मीदवारों के नाम किये घोषित
Advertisement

अदिति टंडन/टि्रन्यू

नयी दिल्ली, 30 मार्च

Advertisement

भाजपा ने शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की 8वीं सूची जारी की। पार्टी की ओर से जारी इस सूची में ओडिशा के लिए तीन, पंजाब के लिए छह और पश्चिम बंगाल के लिए दो उम्मीदवार घोषित किए हैं। बसपा ने भी होशियारपुर लोकसभा सीट (आरक्षित) से राकेश सुमन को मैदान में उतारा है।

पंजाब के 13 लोकसभा उम्मीदवारों में से 6 घोषित नामों में पार्टी ने पटियाला से परनीत कौर, अमृतसर से अमेरिका में पूर्व राजदूत तरणजीत सिंह संधू, लुधियाना से 3 बार के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू और जालंधर से पूर्व आप नेता सुशील कुमार रिंकू को मैदान में उतारा। फरीदकोट आरक्षित क्षेत्र से, भाजपा ने पंजाबी गायक हंस राज हंस को मैदान में उतारकर आश्चर्यचकित कर दिया। सुजानपुर के पूर्व विधायक दिनेश बब्बू को पार्टी ने गुरदासपुर से सनी देयोल का टिकट काटकर उम्मीदवार बनाया। 17वीं लोकसभा में पार्टी के वर्तमान में दो सांसद हैं- होशियारपुर में सोम प्रकाश और गुरदासपुर में सनी देयोल। परनीत कौर पटियाला से मौजूदा सांसद हैं।

Advertisement
Show comments