Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Parliament session: कांग्रेस ने कहा- विपक्ष सदन चलाने को तैयार, पर जरूरी है कि संविधान पर चर्चा हो

विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलवमेंटल इन्क्लूसिल अलायंस' (INDIA) के घटक दलों की बैठक

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
संसद में आज INDIA गठबंधन के फ्लोर लीडर्स की मीटिंग हुई। स्रोत कांग्रेस एक्स अकाउंट
Advertisement

नयी दिल्ली, 2 दिसंबर (भाषा)

Parliament session:  कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि विपक्षी दल संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही चलने देने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि संविधान पर चर्चा हो, जैसा कि सरकार ने खुद वादा किया था।

Advertisement

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलवमेंटल इन्क्लूसिल अलायंस' (INDIA) के घटक दलों की बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सरकार ने संविधान पर चर्चा कराने का वादा किया था और अब उसे यह करना चाहिए।

Advertisement

उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘हम सदन चलाने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि संविधान पर चर्चा हो। सरकार ने संविधान पर चर्चा कराने का वादा किया था।''

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद भवन स्थित कक्ष में विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद में आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की। इस बैठक में खड़गे के अलावा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, द्रमुक नेता टी आर बालू, आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा, राष्ट्रीय जनता दल के संजय यादव और कुछ अन्य दलों के नेता शामिल हुए।

Advertisement
×