मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Paris Olympics: भारत को पहला मेडल, मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता

पेरिस, 28 जुलाई (भाषा) Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक में भारत ने मेडल की शुरुआत की कर दी है। रविवार को भारतीय शूटर मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। वह ओलंपिक...
ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल महिलाओं के फाइनल राउंड में कांस्य पदक जीतने के बाद भारतीय ध्वज के साथ जश्न मनातीं मनु भाकर। एपी/पीटीआई
Advertisement

पेरिस, 28 जुलाई (भाषा)

Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक में भारत ने मेडल की शुरुआत की कर दी है। रविवार को भारतीय शूटर मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। वह ओलंपिक के इतिहास में शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

Advertisement

स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने रविवार को यहां महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक के साथ पेरिस ओलंपिक में भारत के पदक का खाता खोलकर करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया।

मनु ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 221.7 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।

भारतीय निशानेबाज जब बाहर हुईं तो दक्षिण कोरिया की येजी किम से सिर्फ 0.1 अंक पीछे थीं जिन्होंने अंतत: 241.3 अंक के साथ रजत पदक जीता।

किम की हमवतन ये जिन ओह ने 243.2 अंक के फाइनल के ओलंपिक रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। लंदन ओलंपिक 2012 के बाद भारत का निशानेबाजी में यह पहला ओलंपिक पदक है। रियो ओलंपिक 2016 और तोक्यो ओलंपिक से भारतीय निशानेबाज खाली हाथ लौटे थे।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsIndian ShooterManu BhakarParis OlympicsParis Olympics Haryana PlayersParis Olympics Newsपेरिस ओलंपिकपेरिस ओलंपिक समाचारपेरिस ओलंपिक हरियाणा खिलाड़ीभारतीय शूटरमनु भाकरहिंदी समाचार
Show comments