ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

PAK के विदेश मंत्री का आया बयान, भारत हमले बंद कर दे तो हम तनाव कम करने पर विचार करेंगे

इस्लामाबाद/बीजिंग, 10 मई (एपी/भाषा) India-Pakistan conflict: पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने शनिवार को कहा कि यदि भारत और हमले नहीं करता है तो उनका देश तनाव कम करने पर विचार करेगा। इशाक डार ने साथ ही कहा कि...
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार की फाइल फोटो।
Advertisement

इस्लामाबाद/बीजिंग, 10 मई (एपी/भाषा)

India-Pakistan conflict: पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने शनिवार को कहा कि यदि भारत और हमले नहीं करता है तो उनका देश तनाव कम करने पर विचार करेगा। इशाक डार ने साथ ही कहा कि यदि भारत ने कोई हमला किया तो ‘‘हम भी जवाब देंगे।''

Advertisement

डार ने पाकिस्तान के ‘जियो न्यूज' से कहा कि जब दो घंटे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने नयी दिल्ली से बात करने के बाद उनसे संपर्क किया था तो उन्होंने उन्हें भी यही संदेश दिया था। डार ने कहा, ‘‘हमने जवाब दिया क्योंकि हमारे धैर्य की सीमा खत्म हो गई है। अगर वे यहां रुक जाते हैं तो हम भी रुकने पर विचार करेंगे।''

चीन ने भारत और पाकिस्तान से शांति और संयम बरतने की अपील की

चीन ने शनिवार को भारत और पाकिस्तान से शांति और संयम बरतने तथा शांतिपूर्ण समाधान के रास्ते पर लौटने की “पुरजोर” अपील की। चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि चीन भारत और पाकिस्तान के बीच जारी स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है और तनाव बढ़ने से बेहद चिंतित है।

मंत्रालय के प्रवक्ता द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ‘‘हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के व्यापक हित में कार्य करने, शांति और संयम बरतने, शांतिपूर्ण तरीकों से राजनीतिक समाधान के रास्ते पर लौटने और ऐसी किसी भी कार्रवाई से बचने की पुरजोर अपील करते हैं, जिससे तनाव और बढ़ सकता है।''

इसमें कहा गया है, ‘‘यह भारत और पाकिस्तान दोनों के बुनियादी हितों और एक स्थिर और शांतिपूर्ण क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण होगा। अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी यही उम्मीद करता है। चीन इस दिशा में रचनात्मक भूमिका निभाना जारी रखना चाहता है।''

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।

Advertisement
Tags :
Border Tensionborder tension updatesemergency in border areas India Pakistan war newsIndia-Pakistan Tension India-Pakistan conflictIshaq Darmilitary operationmissile strike India Pakistanmissile strikesretaliation