पाकिस्तान की नापाक हरकत, LoC पर फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
श्रीनगर, 26 अप्रैल (भाषा)
Pakistan ceasefire violation: पाकिस्तान ने कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा (LoC) पर बिना उकसावे के गोलीबारी (firing) कर संघर्ष विराम (ceasefire) का उल्लंघन किया, जिसका भारतीय सेना (Indian Army) ने मुंहतोड़ जवाब दिया। रक्षा विभाग (Defence Department) के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
श्रीनगर में अधिकारी ने कहा, ‘‘25-26 अप्रैल की मध्य रात्रि कश्मीर में LoC के पार पाकिस्तान की कई सैन्य चौकियों (military posts) ने गोलीबारी की।’’
उन्होंने बताया कि भारतीय जवानों (Indian soldiers) ने इस उल्लंघन का करारा जवाब दिया। उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस गोलीबारी (exchange of fire) में किसी के हताहत (casualties) होने की सूचना नहीं है। यह घटना पहलगाम आतंकवादी हमला (Pahalgam terror attack) के बाद बढ़े तनाव के बीच हुई, जिसमें 26 लोग मारे गए (26 killed) थे।
एक सूत्र ने कहा, ‘‘25-26 अप्रैल की मध्य रात्रि कश्मीर में एलओसी के पार पाकिस्तान की कई सैन्य चौकियों से बिना उकसावे के गोलीबारी की गई।'' उन्होंने कहा, ‘‘सेना के जवानों ने संघर्ष विराम उल्लंघन का मुंह तोड़ जवाब दिया।''
गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भारत ने संकल्प लिया है कि वह पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों को खोज निकालेगा। केंद्र ने पहलगाम हमले के तार सीमा पार से जुड़े होने के मद्देनजर बुधवार को पाकिस्तानी सैन्य सलाहकार (अताशे) को निष्कासित करने, 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करने और अटारी-वाघा सीमा-चौकी को तत्काल बंद करने सहित कई कदमों की घोषणा की।
भारत ने अटारी सीमा के माध्यम से देश में प्रवेश करने वाले सभी पाकिस्तानियों से एक मई तक देश छोड़ने को कहा। इसके जवाब में पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को सभी भारतीय विमानन कंपनियों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने का फैसला किया तथा भारत के साथ व्यापार को स्थगित कर दिया।
पाकिस्तान ने भारत द्वारा सिंधु जल संधि को स्थगित करने के फैसले को भी खारिज कर दिया और कहा कि संधि के तहत पाकिस्तान के जल प्रवाह को रोकने के किसी भी कदम को ‘‘युद्ध की कार्रवाई'' के रूप में देखा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत पहलगाम हमले में शामिल हर आतंकवादी और इसकी साजिश में शामिल रहे लोगों की ‘‘पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा और उन्हें ‘‘उनकी कल्पना से बड़ी सजा देगा''।