पाकिस्तानी फौज की अपने ही देश में Air Strike, खैबर पख्तूनख्वा में 30 आम नागरिकों को मार डाला
Pakistan Air Strike: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के तिराह घाटी स्थित मात्रे दारा गांव में सोमवार तड़के पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा किए गए हवाई हमलों में कम से कम 30 नागरिकों की मौत हो गई। खुफिया सूत्रों के अनुसार, मरने वालों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
सूत्रों ने बताया कि हमले की शुरुआत रात लगभग 2 बजे हुई, जब पाकिस्तानी वायुसेना के JF-17 लड़ाकू विमानों ने चीन निर्मित कम से कम आठ LS-6 प्रिसिजन गाइडेड बम गांव पर गिराए।
हमले के बाद पूरे इलाके में तबाही का मंजर फैल गया। चश्मदीदों ने बताया कि सड़कें और मकान मलबे में तब्दील हो गए, लोग अपने हाथों से दबे हुए परिजनों को निकालने की कोशिश कर रहे थे।
एक स्थानीय सूत्र ने बताया, “पूरे-पूरे परिवार खत्म हो गए। ज्यादातर पीड़ित महिलाएं और बच्चे थे, जिनके पास बचने का कोई मौका नहीं था।”
खैबर पख्तूनख्वा की तिराह घाटी अफगान सीमा से सटा इलाका है, जो लंबे समय से संघर्ष का केंद्र रहा है। यहां पाकिस्तानी सेना कई बार तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और अन्य उग्रवादी गुटों के खिलाफ अभियान चला चुकी है। हालांकि, इन अभियानों में आम नागरिकों की मौत को लेकर पहले भी मानवाधिकार संगठनों ने तीखी आलोचना की है।
फिलहाल पाकिस्तानी सेना ने इस हमले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।