मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Pakistan Railway Station Bomb Blast: क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बम धमाका, 21 लोगों की मौत, 46 से अधिक घायल

धमाका रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर हुआ, जहां से एक ट्रेन पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी
Pakistan railway station blast वीडियो ग्रैब सोशल मीडिया
Advertisement

क्वेटा, 9 नवंबर (एजेंसी)

Pakistan Railway Station Bomb Blast: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुए बम विस्फोट में कम से कम 21 लोग मारे गए और 46 अन्य घायल हो गए। मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई।

Advertisement

यह विस्फोट प्रांतीय राजधानी क्वेटा के रेलवे स्टेशन पर उस समय हुआ जब यात्री पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस के निर्धारित प्रस्थान से पहले प्लेटफॉर्म पर एकत्र हुए थे।

क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुहम्मद बलूच ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह एक संभावित आत्मघाती हमला था। बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में हुआ।

प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद के अनुसार बचाव और कानून प्रवर्तन टीम ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया तथा घायलों और मृतकों को क्वेटा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।

अस्पताल में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है और घायलों के इलाज के लिए अतिरिक्त चिकित्साकर्मियों को बुलाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक 46 घायलों को अस्पताल भेजा जा चुका है।

उन्होंने कहा कि विस्फोट से प्लेटफॉर्म की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई और धमाके की आवाज शहर के विभिन्न इलाकों में दूर-दूर तक सुनी गई।

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमले की निंदा करते हुए इसे निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया एक भयावह कृत्य करार दिया तथा तत्काल जांच के आदेश दिए।

उन्होंने कहा कि आतंकवादी आम नागरिकों, मजदूरों, महिलाओं और बच्चों को अपना निशाना बना रहे हैं। बुगती ने कहा कि इन हमलों लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsPakistan NewsPakistan Railway Station Blastpakistan terror attackQuetta Railway Station BlastRailway Station Terror Attackक्वेटा रेलवे स्टेशन धमाकापाकिस्तान आतंकी हमलापाकिस्तान रेलवे स्टेशन ब्लास्टपाकिस्तान समाचाररेलवे स्टेशन आतंकी हमलाहिंदी समाचार