Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Pakistan Quetta Blast पाकिस्तान के क्वेटा में बड़ा धमाका : एफसी मुख्यालय के पास हमला, 10 की मौत

धमाके से हिल उठा इलाका, सीसीटीवी फुटेज वायरल

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Pakistan Quetta Blast  पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा मंगलवार को जोरदार धमाके से दहल उठी। फ्रंटियर कांस्टेबुलरी (एफसी) मुख्यालय के पास हुए इस आतंकी हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि धमाका सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किया गया था।

Advertisement

धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास खड़ी गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और कई दुकानों की खिड़कियां टूट गईं। मौके पर भगदड़ मच गई। सोशल मीडिया पर सामने आए सीसीटीवी वीडियो में धमाके के समय की दहशत स्पष्ट नजर आ रही है।

Advertisement

अस्पतालों में आपातकाल, सभी डॉक्टर तैनात

बलूचिस्तान स्वास्थ्य विभाग ने धमाके के तुरंत बाद पूरे शहर के अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया। प्रांतीय स्वास्थ्य सचिव मुजीबुर रहमान ने आदेश दिया कि सभी डॉक्टर, कंसल्टेंट, फार्मासिस्ट, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहें।

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता डॉ. वसीम बैग ने बताया कि घायलों को सिविल अस्पताल के आकस्मिक और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। कई घायलों की हालत नाजुक है, जिससे मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

Advertisement
×