Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिले पाकिस्तान के PM शरीफ आर्मी चीफ मुनीर, व्हाइट हाउस में हुई बातचीत

Trump Sharif Meeting: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने के लिए व्हाइट हाउस में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर से मुलाकात की। बृहस्पतिवार को कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करने...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
शरीफ व ट्रंप की फाइल फोटो। स्रोत वीडियो ग्रैब/X@s4iqbal
Advertisement

Trump Sharif Meeting: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने के लिए व्हाइट हाउस में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर से मुलाकात की। बृहस्पतिवार को कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करने के बाद व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि एक ‘‘महान नेता'' आ रहे हैं।

ट्रंप ने कहा, ‘‘असल में हमारे पास एक महान नेता आ रहे हैं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पाकिस्तान के फील्ड मार्शल। फील्ड मार्शल एक शानदार इंसान हैं और प्रधानमंत्री भी।'' यह ट्रंप और शरीफ के बीच पहली औपचारिक द्विपक्षीय बातचीत थी, जो जुलाई 2019 में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान उनसे मुलाकात के छह साल बाद हुई है।

Advertisement

शरीफ संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में शामिल होने अमेरिका पहुंचे हैं और वह शुक्रवार को महासभा मंच से विश्व नेताओं को संबोधित करेंगे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक बयान के अनुसार, यह बैठक वाशिंगटन डीसी स्थित ओवल ऑफिस में हुई, जहां उपराष्ट्रपति जे डी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी मौजूद थे। बयान में कहा गया कि यह बैठक ‘‘सकारात्मक माहौल'' में हुई।

इस बैठक में मीडियाकर्मियों की मौजूदगी की अनुमति नहीं थी। बैठक स्थानीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे शुरू होनी थी, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप की व्यस्तताओं के कारण लगभग 30 मिनट की देरी से शुरू हुई। यह लगभग एक घंटा 20 मिनट तक चली।

मुलाकात के बाद की तस्वीरों में प्रधानमंत्री शरीफ और फील्ड मार्शल मुनीर दोनों ट्रंप के साथ विचारों का आदान-प्रदान करते दिखाई दिए। ट्रंप भी सामूहिक रूप से तस्वीर खिंचवाने के दौरान मुस्कुराते हुए दिखायी दिए।

शरीफ ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र के इतर न्यूयॉर्क में भी ट्रंप से मुलाकात की थी। उस समय अमेरिकी राष्ट्रपति ने मिस्र, इंडोनेशिया, कतर, सऊदी अरब और तुर्किये समेत अरब तथा अन्य देशों के नेताओं के साथ बैठक की थी। इससे पहले, ‘रेडियो पाकिस्तान' ने खबर दी थी कि दोनों के बीच ‘‘आपसी हितों के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिति पर भी चर्चा होने की उम्मीद है।''

शरीफ बृहस्पतिवार शाम करीब चार बजकर 52 मिनट पर व्हाइट हाउस पहुंचे, जहां वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के काफिले को व्हाइट हाउस से शाम लगभग छह बजकर 18 मिनट पर निकलता हुआ देखा गया। जब शरीफ और मुनीर व्हाइट हाउस पहुंचे तो उस समय ट्रंप ने कई शासकीय आदेशों पर हस्ताक्षर किए और वह पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

शासकीय आदेशों पर हस्ताक्षर करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने फिर कहा कि उन्होंने सात युद्धों को रोका है। अमेरिकी राष्ट्रपति कई मौकों पर दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया संघर्ष को समाप्त कराया। उन्होंने यह दावा संयुक्त राष्ट्र महासभा में विश्व नेताओं को संबोधित करते हुए भी दोहराया।

दस मई को, जब ट्रंप ने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि वाशिंगटन की मध्यस्थता में हुई बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान ‘‘पूर्ण और तत्काल'' संघर्ष विराम के लिए सहमत हो गए हैं, तब से उन्होंने लगभग 50 बार यह दावा दोहराया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव ‘‘घटाने'' में मदद की है। हालांकि, भारत ने किसी भी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप से लगातार इनकार किया है।

अमेरिका और पाकिस्तान ने एक व्यापार समझौते पर भी सहमति जताई है, जिसके तहत अमेरिकी सरकार पाकिस्तानी आयात पर 19 प्रतिशत शुल्क (टैरिफ) लगाएगी और साथ ही वाशिंगटन पाकिस्तान के तेल भंडारों के विकास में मदद करेगा।

Advertisement
×