Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डरा-सहमा पाकिस्तान, ISI चीफ मुहम्मद असीम मलिक को दी NSA की नई जिम्मेदारी

इस्लामाबाद, 1 मई (भाषा) India Pak Tension: भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने खुफिया एजेंसी ISI के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद असीम मलिक को नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) नियुक्त किया है। मलिक को अक्टूबर 2024 में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मुहम्मद असीम मलिक। स्रोत X@PTVNewsOfficial
Advertisement

इस्लामाबाद, 1 मई (भाषा)

India Pak Tension: भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने खुफिया एजेंसी ISI के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद असीम मलिक को नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) नियुक्त किया है।

Advertisement

मलिक को अक्टूबर 2024 में इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) का महानिदेशक नियुक्त किया गया था। ‘कैबिनेट डिवीजन' द्वारा मंगलवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार, जनरल मलिक को औपचारिक रूप से NSA का कार्यभार सौंपा गया है।

अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद असीम मलिक एचआई (एम), डीजी (आई), तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।''

वह देश के 10वें NSA हैं, लेकिन यह पहली बार है कि किसी सेवारत ISI प्रमुख को दो प्रमुख पदों पर एक साथ काम करने का काम सौंपा गया है।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले के बाद भारत के साथ तनाव बढ़ने के बीच यह नियुक्ति की गई है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। पाक NSA का पद अप्रैल 2022 से खाली था, जब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार को सत्ता से हटा दिया गया था। उस समय डॉ. मोईद यूसुफ NSA के रूप में कार्यरत थे।

Advertisement
×