मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

India-Pakistan Tension: भारत के एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान, भारतीय राजनयिक को किया ‘अवांछित व्यक्ति' घोषित

इस्लामाबाद, 14 मई (भाषा) India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक संबंधों में एक बार फिर तनाव देखने को मिला है। भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी को "अवांछित व्यक्ति" घोषित करते हुए 24 घंटे के भीतर...
फोटो केवल प्रतीकात्मक उद्देश्य के लिए है। iStock
Advertisement

इस्लामाबाद, 14 मई (भाषा)

India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक संबंधों में एक बार फिर तनाव देखने को मिला है। भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी को "अवांछित व्यक्ति" घोषित करते हुए 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया। इसके जवाब में, पाकिस्तान ने भी इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी को "अवांछित व्यक्ति" घोषित किया है।

Advertisement

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में यह भी कहा गया कि संबंधित अधिकारी को 24 घंटे के भीतर पाकिस्तान छोड़ने का निर्देश दिया गया है। इसमें कहा गया, ‘‘पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के एक सदस्य को उसकी विशेषाधिकार प्राप्त स्थिति के विपरीत गतिविधियों में संलिप्त रहने के कारण अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया है।''

बयान में कहा गया भारतीय उच्चायुक्त को मंगलवार को विदेश मंत्रालय में बुलाया गया तथा इस निर्णय से अवगत कराया गया। इससे पहले, भारत ने कथित जासूसी में संलिप्तता के कारण पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी को निष्कासित कर दिया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह अधिकारी भारत में अपने राजनयिक पद की गरिमा के अनुरूप आचरण नहीं कर रहा था, इसलिए उसे 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने के लिए कहा था।

यह कार्रवाई दोनों देशों के बीच चार दिन के सैन्य टकराव के बाद बढ़े तनाव के बीच की गई। भारत ने अधिकारी की गतिविधियों पर नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायुक्त को एक आपत्तिपत्र भी जारी किया। हालांकि, विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी अधिकारी के खिलाफ लगाए गए आरोपों का विवरण नहीं दिया, लेकिन सूत्रों के अनुसार ये आरोप जासूसी के एक मामले से जुड़े हैं, जिसकी जांच पंजाब पुलिस कर रही है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत सरकार ने नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी को भारत में आधिकारिक पद के अनुरूप नहीं होने वाली गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण अवांछित व्यक्ति घोषित किया है।'' बयान में कहा गया, ‘‘अधिकारी को 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने को कहा गया है। पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी को आज इस संबंध में एक आपत्तिपत्र जारी किया गया।''

पंजाब पुलिस ने रविवार को कहा कि उसने दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी से जुड़ी जासूसी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना की गतिविधियों के संबंध में पाकिस्तान स्थित आकाओं को संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement
Tags :
India NewsIndia Pakistan relationsIndia Pakistan tensionindo pak high commissionPakistan Newsपाकिस्तान समाचारभारत पाक उच्चायोगभारत पाकिस्तान तनावभारत पाकिस्तान संबंधभारत समाचार