मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Pakistan drone strike सेना के ड्रोन हमलों में 12 आतंकवादी ढेर, आम नागरिक भी हताहत

पेशावर, 30 मार्च (एजेंसी) Pakistan drone strike पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादियों के ठिकाने पर किए गए ड्रोन हमलों में 12 आतंकवादी मारे गए, जबकि कुछ आम नागरिकों के हताहत होने की भी पुष्टि हुई...
ड्रोन की फाइल फोटो
Advertisement

पेशावर, 30 मार्च (एजेंसी)

Pakistan drone strike पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादियों के ठिकाने पर किए गए ड्रोन हमलों में 12 आतंकवादी मारे गए, जबकि कुछ आम नागरिकों के हताहत होने की भी पुष्टि हुई है।

Advertisement

प्रांतीय सरकार के अनुसार, शनिवार सुबह मरदान जिले के कटलांग क्षेत्र में "विश्वसनीय खुफिया जानकारी" के आधार पर यह अभियान चलाया गया। दुर्भाग्यवश, हमले के दौरान इलाके में मौजूद महिलाओं और बच्चों समेत आम नागरिक भी इसकी चपेट में आ गए।

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने इस घटना को "निंदनीय और दुखद" बताया। सरकार ने घायलों के इलाज और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा की है। मामले की पूरी जांच के आदेश दिए गए हैं।

Advertisement
Tags :
anti-terror operationcivilian casualtiesdrone attack Pakistanintelligence-based operationKhyber Pakhtunkhwa terrorismMardan attackPakistan drone strikePakistani military operationआतंकवाद विरोधी अभियानआम नागरिक हताहतखुफिया ऑपरेशनखैबर पख्तूनख्वा आतंकवादड्रोन स्ट्राइक पाकिस्तानपाकिस्तान ड्रोन हमलापाकिस्तानी सेना अभियानमरदान हमला