Pakistan Court Blast पाकिस्तान: इस्लामाबाद अदालत के बाहर आत्मघाती हमला, 12 की मौत
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में मंगलवार को जिला एवं सत्र अदालत के बाहर आत्मघाती धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। ‘डॉन’ अखबार के अनुसार, धमाका जी-11 क्षेत्र में उस समय हुआ जब अदालत...
Advertisement
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में मंगलवार को जिला एवं सत्र अदालत के बाहर आत्मघाती धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। ‘डॉन’ अखबार के अनुसार, धमाका जी-11 क्षेत्र में उस समय हुआ जब अदालत परिसर के बाहर लोग मौजूद थे।
धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की इमारतों और वाहनों को नुकसान पहुंचा। मौके पर पुलिस, रेंजर और बम निरोधक दस्ते पहुंच गए हैं। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
Advertisement
अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। किसी संगठन ने अब तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पाकिस्तान सरकार ने हमले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
Advertisement
Advertisement
×

