पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, जम्मू-कश्मीर के चार जिलों में LoC व अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी
श्रीनगर, 30 अप्रैल (ट्रिन्यू)
Ceasefire Violation: जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर पाकिस्तान द्वारा लगातार छठी रात संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया। मंगलवार रात से लेकर बुधवार तड़के तक पाकिस्तान की ओर से जम्मू क्षेत्र के कई सेक्टरों में अकारण गोलीबारी की गई, जिसके जवाब में भारतीय सेना ने प्रभावी रूप से जवाबी कार्रवाई की।
सेना के अनुसार, 29-30 अप्रैल की रात पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों में छोटे हथियारों से अकारण गोलीबारी शुरू की। इसके जवाब में भारतीय जवानों ने तत्परता से और संतुलित ढंग से कार्रवाई की।
पाकिस्तानी गोलीबारी की घटनाएं कश्मीर घाटी के बारामुला और कुपवाड़ा जिलों में LoC पर भी सामने आई हैं, वहीं जम्मू जिले के परगवाल सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी फायरिंग की गई।
प्रारंभ में गोलीबारी कुपवाड़ा और बारामुला से शुरू हुई, जो बाद में पुंछ और अखनूर, फिर सुंदरबनी और नौशेरा तक फैल गई। इसके साथ ही परगवाल सेक्टर में भी गोलीबारी की खबरें आईं, जो पिछले सप्ताह के बाद IB पर पहली घटना मानी जा रही है।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था। उसी के बाद से पाकिस्तान की ओर से LoC पर लगातार अकारण गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं।
सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी है, और नागरिकों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है। तनावपूर्ण माहौल के बीच सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।