Pahalgam Attack : 3 दिन पहले हुई थी शादी, हनीमून मनाने पहुंचा था कपल... आतंकी हमले में नेवी अधिकारी की मौत, कांपती आवाज में पत्नी ने कही ये बात
चंडीगढ़, 23 अप्रैल (ट्रिन्यू)
Pahalgam terror attack : कश्मीर के पहलगाम शहर के पास हुए आतंकवादी हमले में दिल को झकझोर देने वाले दृश्य सामने आ रहे हैं। ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है, जिसे देख आप भी अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे। दरअसल, आतंकी हमले में नेवी अफसर की जान चली गई। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी।
नेवी अफसर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल कोच्चि में तैनात थे और 2 साल पहले ही भर्ती हुए थे। उनकी शादी 19 अप्रैल को हुई थी और वे यहां हनीमून मनाने पहुंचे थे। लेफ्टिनेंट विनय नरवाल हरियाणा के मूल निवासी हैं। उनक परिवार करनाल के सेक्टर 7 में रहता है। घटना के बाद पत्नी की अपने पति के शव के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
पत्नी ने कांपती हुई आवाज में बताया कि हम बस भेलपुरी खा रहे थे... और फिर उसने मेरे पति को गोली मार दी। 'बंदूकधारी ने कहा कि मेरे पति मुसलमान नहीं हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार के कुछ सदस्य श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं।
बता दें कि, कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल पर मंगलवार अपराह्न में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। इस घटना से सभी शोक में हैं।