Orient Technologies IPO: ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का शेयर करीब 41% उछाल के साथ सूचीबद्ध
नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) Orient Technologies IPO: सूचना प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का शेयर निर्गम मूल्य 41 रुपये से करीब 41 प्रतिशत उछाल के साथ बुधवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 40.77...
Advertisement
नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा)
Orient Technologies IPO: सूचना प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का शेयर निर्गम मूल्य 41 रुपये से करीब 41 प्रतिशत उछाल के साथ बुधवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।
Advertisement
बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 40.77 प्रतिशत उछाल के साथ 290 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 47.79 प्रतिशत बढ़कर 304.45 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर इसने 39.80 प्रतिशत उछाल के साथ 288 रुपये पर शुरुआत की। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,267.78 करोड़ रुपये रहा।
ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत शुक्रवार को निर्गम के अंतिम दिन तक 151.71 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ 120 करोड़ रुपये के ताजा शेयर और 46 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था। इसके लिए मूल्य दायर 195-206 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
Advertisement
×