ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कैश ऑन डिलीवरी आप्शन के साथ iPhone ऑर्डर किया, डिलीवरी ब्वाय पहुंचा तो कर दी हत्या

आरोपित ने गला घोंटकर की हत्या, शव बोरे में रखकर नहर में फेंका
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Advertisement

लखनऊ, 1 अक्टूबर (एजेंसी)

Murder of delivery boy: उत्तर प्रदेश की राजधानी में 30 वर्षीय एक डिलीवरी ब्वाय की हत्या कर दी गई। वह एक ग्राहक को आईफोन देने गया था। ग्राहक ने कैश आन डिलीवरी का आप्शन दिया था। उसने आईफोन के 1.5 लाख रुपये देने थे। आरोपित ने डिलीवरी ब्वाय की गला दबाकर हत्या की और फिर शव बोरे में रखकर नहर में फेंक दिया गया।

Advertisement

घटना 23 सितंबर की रात की है, जब भरत साहू चिनहट निवासी गजेन्द्र द्वारा ऑर्डर किए गए फोन की डिलीवरी करने गया था। बताया जा रहा है कि गजेन्द्र के घर पर मौजूद गजानन और उसके साथी आकाश ने डिलीवरी ब्वाय की हत्या कर दी और फोन लूट लिए।

जब भरत साहू घर नहीं लौटा, तो उसके परिजनों ने 25 सितंबर को चिनहट पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि पुलिस ने कॉल डिटेल और सर्विलांस की मदद से आकाश को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया।

आरोपी आकाश की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि गजानन की तलाश जारी है। भरत साहू के शव को बरामद करने के लिए एसडीआरएफ की टीम नहर में तलाश कर रही है। मामले की जांच जारी है, और पुलिस अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास में जुटी है।

Advertisement
Tags :
Cash on deliveryHindi Newsmurder in Lucknowmurder of delivery boyकैश ऑन डिलीवरीडिलीवरी ब्वाय की हत्यालखनऊ में हत्याहिंदी समाचार