Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

इसरो वैज्ञाानिक एम अन्नादुरई को उतार सकता है विपक्ष, फैसला आज

उपराष्ट्रपति चुनाव : तमिलनाडु बनाम तमिलनाडु हो सकता है मुकाबला
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फ़ाइल फ़ोटो
Advertisement

विपक्षी दल के नेता 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव को तमिलनाडु की दो हस्तियों के बीच मुकाबला बनाने की संभावना पर विचार कर रहे हैं। उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर चर्चा के लिए सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा अपने आवास पर आयोजित एक प्रारंभिक बैठक के बाद, अंतिम फैसला लेने के लिए मंगलवार दोपहर विपक्ष की एक और बैठक होगी। सूत्रों ने बताया कि डीएमके ने इस पद के लिए तमिलनाडु के प्रसिद्ध वैज्ञानिक मायलस्वामी अन्नादुरई का नाम प्रस्तावित किया है, जिन्होंने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के साथ काम किया है।

एक अन्य सूत्र ने बताया कि राज्यसभा में डीएमके नेता तिरुचि शिवा भी दौड़ में हैं। हालांकि अभी कुछ भी अंतिम नहीं है और सभी नाम अभी चर्चा के दायरे में हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के खिलाफ विपक्ष की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद शिवा ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। खड़गे के घर पर हुई बैठक में नामों पर प्रारंभिक चर्चा हुई। बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और अन्य विपक्षी नेता शामिल हुए। सूत्रों अनुसार, डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के ऑनलाइन बैठक जुड़ीं।

Advertisement

यह घटनाक्रम सत्तारूढ़ एनडीए द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित करने और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा एनडीए उम्मीदवार पर आम सहमति बनाने के लिए खड़गे को फोन करने के एक दिन बाद आया है।

राधाकृष्णन ने पीएम व अन्य नेताओं से की मुलाकात

महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन सोमवार को दिल्ली पहुंचे और पीएम नरेंद्र मोदी सहित राजग के नेताओं से मुलाकात की। राजग द्वारा राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के एक दिन बाद हुई है। भाजपा के भूपेंद्र यादव, प्रहलाद जोशी और किरेन रीजीजू तथा तेदेपा केके राममोहन नायडू सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने राधाकृष्णन का यहां स्वागत किया।

Advertisement
×