Operation Sindoor प्रधानमंत्री मोदी आदमपुर वायु सेना केंद्र पहुंचे, जवानों से बातचीत की
नयी दिल्ली, 13 मई (एजेंसी)
Operation Sindoor प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार की सुबह पंजाब स्थित आदमपुर वायु सेना केंद्र पहुंचे और वहां वायु सेना के जवानों से मुलाकात की। आधिकारिक सूत्रों ने इस यात्रा की जानकारी दी।
एक सूत्र ने बताया, "प्रधानमंत्री आज सुबह आदमपुर एयरबेस पहुंचे। वायु सेना के अधिकारियों ने उन्हें स्थिति की जानकारी दी और प्रधानमंत्री ने हमारे बहादुर जवानों से बातचीत की।"
यह यात्रा भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सैन्य संघर्ष के बाद हो रही है। इससे पहले, भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए छह से सात मई की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया था।
10 मई को दोनों देशों ने सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई, हालांकि भारत ने यह स्पष्ट किया कि अभियान को केवल स्थगित किया गया है और भविष्य में पाकिस्तान की गतिविधियों को देखकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।