Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

OP Sindoor: तबाह हुए ये 9 आतंकी ठिकाने, यहीं हुई थी कसाब-हेडली की ट्रेनिंग

चंडीगढ़, 7 मई (ट्रिन्यू) OP Sindoor: भारतीय वायुसेना की ओर से मंगलवार तड़के अंजाम दिए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 बड़े आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया। ये ठिकाने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मुंबई आतंकवादी हमले में शामिल अजमल कसाब और एक अन्य साजिशकर्ता डेविड हेडली, दोनों को आतंकवादी समूह द्वारा इस केंद्र में प्रशिक्षित किया गया था।
Advertisement

चंडीगढ़, 7 मई (ट्रिन्यू)

OP Sindoor: भारतीय वायुसेना की ओर से मंगलवार तड़के अंजाम दिए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 बड़े आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया। ये ठिकाने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के ट्रेनिंग कैंप, लॉन्च पैड और मुख्यालय थे।

Advertisement

इनमें से एक ठिकाना था मुरिदके मरकज़, जो आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का गढ़ रहा है। यही वह जगह है जहां मुंबई आतंकी हमले (26/11) के दोषी अजमल कसाब और साजिशकर्ता डेविड हेडली को आतंकी ट्रेनिंग दी गई थी।

यहां चला ऑपरेशन सिंदूर

  • बहावलपुर (पाकिस्तान) – जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय, अंतरराष्ट्रीय सीमा से 100 किमी दूर।
  • मुरिदके (पाकिस्तान) – लश्कर का मुख्य ट्रेनिंग सेंटर, सीमा से 30 किमी दूर, सांबा के सामने।
  • गुलपुर (PoK) – नियंत्रण रेखा से 35 किमी दूर, पुंछ-राजौरी सेक्टर में।
  • सवाई (PoK) – तंगधार सेक्टर में स्थित लश्कर का कैंप, एलओसी से 30 किमी अंदर।
  • बिलाल कैंप, मुजफ्फराबाद (PoK) – जैश का लॉन्चपैड।
  • कोटली (PoK) – लश्कर का कैंप, एलओसी से 15 किमी दूर, राजौरी के सामने।
  • बर्नाला (PoK) – लश्कर का मरकज़ अहले हदीस कैंप, एलओसी से 10 किमी दूर।
  • सरजाल, तहरा कलां (PoK) – जैश का ट्रेनिंग कैंप, सांबा-कठुआ के सामने, IB से 8 किमी दूर।
  • महमूना जोया, सियालकोट (पाकिस्तान) – हिजबुल मुजाहिदीन का ट्रेनिंग कैंप, सीमा से 15 किमी दूर।

भारत का स्पष्ट संदेश: "आतंकी जहां भी हों, बख्शे नहीं जाएंगे"

'ऑपरेशन सिंदूर' का उद्देश्य केवल बदला नहीं था, बल्कि आतंकवाद के संगठित ढांचे की रीढ़ तोड़ना था। भारतीय वायुसेना ने इन ठिकानों पर सटीक रात्रि हमले किए, जिससे आतंकी लॉन्च पैड और ट्रेनिंग कैंप पूरी तरह ध्वस्त हो गए।

दैनिक ट्रिब्यून ई-पेपर पर खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
×