Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ड्रेसिंग रूम में तनाव की रिपोर्ट पर Gautam Gambhir ने कहा- ये सिर्फ रिपोर्ट हैं, सच नहीं

Gautam Gambhir: खिलाड़ियों से ‘ईमानदारी' से बातचीत की क्योंकि प्रदर्शन ही उन्हें टीम में बनाये रख सकता है
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सिडनी, 2 जनवरी (भाषा)

Gautam Gambhir: भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा कि ड्रेसिंग रूम की ‘बहस' सार्वजनिक नहीं होनी चाहिये और उन्होंने खिलाड़ियों से ‘ईमानदारी' से बातचीत की क्योंकि प्रदर्शन ही उन्हें टीम में बनाये रख सकता है।

Advertisement

गंभीर ने इन सवालों को भी दरकिनार किया कि खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान रोहित शर्मा को आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिये अंतिम एकादश में जगह मिलेगी या नहीं ।

ड्रेसिंग रूम में तनाव की रिपोर्ट के बीच गंभीर ने कहा कि वे सिर्फ रिपोर्ट हैं, सच नहीं । गंभीर ने से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ कोच और खिलाड़ी के बीच की बात ड्रेसिंग रूम में ही रहनी चाहिये । तल्ख शब्द । ये सिर्फ रिपोर्ट हैं , सच नहीं ।''

उन्होंने कहा ,‘‘ जब तक ईमानदार लोग ड्रेसिंग रूम में हैं, भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है । आपको एक ही चीज ड्रेसिंग रूम में रख सकती है और वह है प्रदर्शन ।''

Gautam Gambhir:  ईमानदारी महत्वपूर्ण है

उन्होंने कहा ,‘‘ ईमानदारी से बात कही गई और ईमानदारी महत्वपूर्ण है ।'' गंभीर ने यह बताने से इनकार किया कि रोहित को टीम में जगह मिलेगी या नहीं । उनसे पूछा गया था कि मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान क्यो नहीं आये जबकि आम तौर पर कप्तान ही आते हैं और क्या वह अंतिम एकादश में होंगे ।

Gautam Gambhir: मुख्य कोच यहां है और यह काफी होना चाहिये

गंभीर ने कहा ,‘‘ रोहित ठीक है । मुख्य कोच यहां है और यह काफी होना चाहिये । पिच को देखने के बाद अंतिम एकादश पर फैसला लेंगे । गंभीर ने यह भी कहा कि उन्होंने सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा से टेस्ट मैच जीतने की रणनीति के अलावा कोई बात नहीं की ।

Gautam Gambhir: हर खिलाड़ी को पता उसे कहां सुधार करना है

उन्होंने कहा ,‘‘ हर खिलाड़ी को पता है कि उसे कहां सुधार करना है । हमने उनसे एक ही बात की है कि टेस्ट मैच कैसे जीतने हैं ।'' गंभीर ने यह भी पुष्टि की कि तेज गेंदबाज आकाश दीप कमर में जकड़न के कारण आखिरी टेस्ट नहीं खेलेंगे हालांकि उन्होंने विकल्प का खुलासा नहीं किया ।

Gautam Gambhir: व्यक्तिगत प्रदर्शन की समीक्षा करने से इनकार

उन्होंने व्यक्तिगत प्रदर्शन की समीक्षा करने से इनकार किया लेकिन निर्णायक पलों में ऋषभ पंत के गैर जिम्मेदाराना शॉट्स के बारे में पूछने पर गंभीर ने कहा कि टीम का हित सर्वोपरि है । उन्होंने कहा ,‘ मैं व्यक्ति विशेष के बारे में बात नहीं करना चाहता लेकिन टीम सबसे पहले का फलसफा मायने रखता है । लोग अपना स्वाभाविक खेल दिखा सकते हैं लेकिन टीम खेल में व्यक्ति सिर्फ योगदान देता है ।''

Advertisement
×