Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Nuclear attack threat: उ. कोरिया के नेता किम जोंग ने दक्षिण कोरिया को दी परमाणु हमले की धमकी

दक्षिण कोरिया के नेता की चेतावनी के बाद दी किम जोंग ने धमकी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
उत्तर कोरिया की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी द्वारा जारी की गई इस हैंडआउट तस्वीर में, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया में एक अज्ञात स्थान पर कोरिया की सेना के विशेष अभियान सशस्त्र बलों के प्रशिक्षण अड्डे का दौरा किया। रॉयटर्स
Advertisement

सियोल, 4 अक्टूबर (एपी)

Nuclear attack threat: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने धमकी दी है कि अगर उत्तर कोरिया को उकसाया गया तो वह परमाणु हथियारों (nuclear weapons) का इस्तेमाल कर दक्षिण कोरिया (South Korea) का समूल नाश कर देगा। सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

दरअसल, दक्षिण कोरिया के नेता ने चेतावनी दी थी कि अगर किम ने परमाणु हथियारों का उपयोग करने का प्रयास किया तो उनके शासन का खात्मा कर दिया जाएगा और इसके जवाब में किम ने दक्षिण कोरिया को यह चेतावनी दी है।

दोनों देशों के नेताओं के बीच इस तरह की बयानबाजी नयी नहीं है, लेकिन उनकी ये हालिया टिप्पणी उत्तर कोरिया द्वारा हाल में परमाणु केंद्र (nuclear facilities) के खुलासे और मिसाइल परीक्षणों (missile tests) को जारी रखने के कारण बढ़े तनाव के बीच आई है।

उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार समिति कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (Korean Central News Agency - KCNA) के अनुसार, किम ने बुधवार को विशेष अभियान बल (Special Operations Force) की एक इकाई के दौरे के वक्त कहा कि अगर दक्षिण कोरिया उसकी संप्रभुता (sovereignty) का अतिक्रमण करने के लिए सशस्त्र बलों (armed forces) का उपयोग करने का प्रयास करता है तो उनकी सेना 'बिना किसी हिचकिचाहट के अपने पास मौजूद परमाणु हथियार (nuclear weapons) सहित सभी आक्रामक हथियारों (offensive weapons) का इस्तेमाल करेगी।' किम ने कहा, 'अगर ऐसी स्थिति आती है तो दक्षिण कोरिया का अस्तित्व मिट जाएगा।'

किम का यह बयान दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल (Yoon Suk Yeol) के मंगलवार को अपने देश के सशस्त्र सेना दिवस (Armed Forces Day) पर दिए गए भाषण का जवाब था। उत्तर कोरिया को निशाना बनाने में सक्षम दक्षिण कोरिया की सबसे शक्तिशाली ह्यूनमू-5 बैलेस्टिक मिसाइल (Hyunmoo-5 ballistic missile) और अन्य पारंपरिक हथियारों (conventional weapons) का अनावरण करते हुए यून ने कहा कि जिस दिन उनका पड़ोसी देश परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने की कोशिश करेगा, उस दिन किम सरकार का अंत हो जाएगा क्योंकि किम को दक्षिण कोरियाई-अमेरिकी गठबंधन (South Korean-American alliance) के 'दृढ़ और भारी विरोध (firm and overwhelming opposition) का सामना करना पड़ेगा।'

Advertisement
×