मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

NSA अजित डोभाल और जेक सुलिवन ने फोन पर की बात, रक्षा सहयोग और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की

वाशिंगटन, 1 नवंबर (भाषा) India America talks: भारत द्वारा सिख अलगाववादियों को कथित तौर पर निशाना बनाए जाने के मुद्दे पर भारत और अमेरिका के मध्य तनाव के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल...
अजीत डोभाल व जेक सुलिवन की फाइल फोटो।
Advertisement

वाशिंगटन, 1 नवंबर (भाषा)

India America talks: भारत द्वारा सिख अलगाववादियों को कथित तौर पर निशाना बनाए जाने के मुद्दे पर भारत और अमेरिका के मध्य तनाव के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल से फोन पर बात की और इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय सुरक्षा घटनाक्रम, रक्षा सहयोग सहित द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय और आधिकारिक आ‍वास ‘व्हाइट हाउस' ने डोभाल और सुलिवन के बीच हुई बातचीत की बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि दोनों नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र और वैश्विक स्तर पर स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता पर भी चर्चा की।

इसमें बताया गया, ‘‘उन्होंने आगामी महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकी पहल (आईसीईटी) अंतर-सत्रीय और हिंद महासागर वार्ता सहित द्विपक्षीय साझेदारी का स्वागत किया। उन्होंने स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति श्रृंखलाओं और रक्षा सहयोग सहित प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग के लिए आगे के अवसरों पर भी चर्चा की।'' दोनों देशों के राष्ट्रीय सलाहकारों ने बुधवार को फोन पर बात की।

‘व्हाइट हाउस' ने कहा, ‘‘उन्होंने स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति श्रृंखला और रक्षा सहयोग सहित प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग के लिए अवसरों पर चर्चा की। अमेरिका ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि कनाडा द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर लगाए गए आरोप ‘चिंताजनक' हैं। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा था, ‘‘कनाडा सरकार द्वारा लगाए गए आरोप चिंताजनक हैं और हम उन आरोपों के बारे में कनाडा सरकार के साथ परामर्श करना जारी रखेंगे।''

कनाडा के उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन ने ‘वाशिंगटन पोस्ट' की एक खबर की ‘पुष्टि' की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादियों को निशाना बनाने के अभियान के पीछे शाह का हाथ था। मॉरिसन ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि उन्होंने ‘वाशिंगटन पोस्ट' से शाह के नाम की पुष्टि की है, जिसने सबसे पहले इन आरोपों की खबर दी थी।

उन्होंने कहा था, ‘‘पत्रकार ने मुझे फ़ोन करके पूछा कि क्या यह वही व्यक्ति है। मैंने पुष्टि की कि यह वही व्यक्ति है।'' अमेरिका ने यह भी कहा कि वह भारत-चीन सीमा पर तनाव में किसी भी तरह की कमी का स्वागत करता है। उसने यह भी कहा कि उसे इस बारे में नई दिल्ली द्वारा जानकारी दी गई है।

मिलर ने कहा, "हम (भारत और चीन के बीच) घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहे हैं। हम समझते हैं कि दोनों देशों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर टकराव वाले बिंदुओं से सैनिकों को वापस बुलाने के लिए शुरुआती कदम उठाए हैं। हम सीमा पर तनाव में किसी भी कमी का स्वागत करते हैं।" एक सवाल के जवाब में मिलर ने कहा कि अमेरिका ने इसमें कोई भूमिका नहीं निभाई है। मिलर ने कहा, "हमने अपने भारतीय साझेदारों से बात की है और हमें इस बारे में जानकारी दी गई है, लेकिन हमने इस प्रस्ताव में कोई भूमिका नहीं निभाई है।"

Advertisement
Tags :
Ajit DovalHindi Newsindia us nsaindia us talksjake sullivanअजीत डोभालजेक सुलिवनभारत अमेरिका एनएसएभारत अमेरिका बातचीतहिंदी समाचार