मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अब एक्स हो गया हूं, इसलिए सभी जगह मुझे एक्स लिखना चाहिए : विज

सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा एक्स तो नीचे लगाना पड़ा – ‘मोदी का परिवार’
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 8 अप्रैल।

Advertisement

हरियाणा के पूर्व गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट – एक्स (पुराना नाम ट्वीटर) पर किए गए बदलाव के चलते वे मीडिया की सुर्खियां बन गए। दरअसल, विज के अकाउंट पर अभी तक उन्हें गृह मंत्री लिखा हुआ था। विज ने सोमवार को ट्वीट पर होम मिनिस्टर के आगे ‘एक्स’ लिख दिया। ऐसे में उनके नाम के बाद लिखा – ‘मोदी का परिवार’ हट गया। इसे उन्हें नीचे लिखना पड़ा।

‘मोदी का परिवार’ हटाने को मीडिया ने वायरल कर दिया। बाद में विज ने इस मामले में स्थिति स्पष्ट की। साथ ही, उन्होंने सोशल मीडिया पर उनको लेकर की गई चर्चाओं पर हैरानी जताते हुए विराम लगाया। विज ने कहा - सब को पता है की मैं अब एक्स हो गया हूं। और सभी जगह पर मुझे एक्स लिखना चाहिए। परंतु जब मैं ‘एक्स’ (ट्वीटर) पर अपनी प्रोफाइल में एक्स लिखने लगा तो नाम में लिखे जाने वाले अक्षरों को संख्या निश्चित संख्या से ज्यादा हो गई।

ऐसे में उसमें से (मोदी का परिवार) जो मैं हूं ही वह ऊपर से हटाकर नीचे लगाना पड़ा। इससे कुछ लोगों को खेलने का अवसर मिल गया। कृपया इसे अब ठीक कर लें। मैं भाजपा का अनन्य भगत हूं। इस पर खेलने से पहले अगर मेरे से बात कर ली होती तो आपकी मधुर वाणी सुनने का मौका भी मिलता और यह होता भी नहीं। विज के पोस्ट पर हुआ यह बदलाव दिनभर राजनीतिक व प्रशासनिक गलियारों में भी चर्चाओं का विषय बना रहा। मनोहर सरकार में करीब साढ़े नौ वर्षों तक कैबिनेट मंत्री रहे विज अब नायब सरकार में किसी पद पर नहीं हैं।

Advertisement

Related News

Show comments