Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Niti Aayog Meeting: पीएम मोदी बोले- केंद्र व राज्य सरकार मिलकर काम करें तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) Niti Aayog Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि अगर केंद्र सरकार और राज्य मिलकर टीम इंडिया की तरह काम करें तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। मोदी नीति आयोग की...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में चल रही नीति आयोग की बैठक। पीटीआई फोटो
Advertisement

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा)

Advertisement

Niti Aayog Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि अगर केंद्र सरकार और राज्य मिलकर टीम इंडिया की तरह काम करें तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। मोदी नीति आयोग की 10वीं शासी परिषद की बैठक में कहा कि विकास की गति बढ़ाने की जरूरत है।

नीति आयोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर प्रधानमंत्री के हवाले से कहा, ‘‘हमें विकास की गति बढ़ानी होगी। अगर केंद्र और सभी राज्य मिलकर टीम इंडिया की तरह काम करें तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।'' नीति आयोग का शीर्ष निकाय शासी परिषद की बैठक का विषय ‘2047 में विकसित भारत के लिए विकसित राज्य' है।

मोदी ने कहा, ‘‘विकसित भारत हर भारतीय का लक्ष्य है। जब हर राज्य विकसित होगा तो भारत विकसित होगा। यह इसके 140 करोड़ नागरिकों की आकांक्षा है।'' उन्होंने यह भी कहा, ‘‘राज्यों को अपने-अपने यहां सभी सुविधाओं और बुनियादी ढांचे के साथ वैश्विक मानकों के अनुरूप कम-से-कम एक पर्यटन गंतव्य विकसित करना चाहिए।''

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘एक राज्य: एक वैश्विक गंतव्य' का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना चाहिए। इससे पर्यटन गंतव्य के रूप में आस-पास के शहरों के विकास का रास्ता साफ होगा।'' नीति आयोग की शीर्ष इकाई शासी परिषद में सभी मुख्यमंत्री, केंद्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी नीति आयोग के अध्यक्ष हैं। पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचों के खिलाफ चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर' के बाद यह सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की पहली बड़ी बैठक है।

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री बैठक में शामिल नहीं हुए

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी नीति आयोग शासी परिषद की 10वीं बैठक में शामिल नहीं हुए। यहां एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी। हालांकि, सूत्र ने रंगासामी के कार्यक्रम में शामिल न होने का कारण नहीं बताया।

बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को नयी दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगी। राज्य सचिवालय में सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि बनर्जी के बैठक में भाग नहीं लेने के फैसले का कारण फिलहाल अज्ञात है।

केरल के मुख्यमंत्री भी नहीं होंगे शामिल

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भी नीति आयोग की संचालन परिषद की 10वीं बैठक में भाग नहीं लेंगे। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस बैठक में शामिल होने के लिए अपने स्थान पर राज्य के वित्त मंत्री के. एन. बालगोपाल को नियुक्त किया है। मुख्यमंत्री के बैठक में शामिल न होने का कोई कारण नहीं बताया गया। पिछले वर्ष भी विजयन ने दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की मुख्यमंत्रियों की बैठक में भाग नहीं लिया था और अपनी जगह बालगोपाल को भेजा था।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के कारण शामिल नहीं होंगे सिद्धरमैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया नीति आयोग की संचालन परिषद की 10वीं बैठक में शिरकत नहीं करेंगे। सिद्धरमैया के एक करीबी सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री बैठक का बहिष्कार नहीं कर रहे हैं, लेकिन उनका मैसूरू में पहले से निर्धारित कार्यक्रम है।'' सूत्र ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपना संबोधन नयी दिल्ली में नीति आयोग की संचालन परिषद को भेज दिया है। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि बैठक में सिद्धरमैया का संबोधन कौन प्रस्तुत करेगा।

Advertisement
×