NIA Raids जम्मू-कश्मीर के पांच जिलों में NIA की छापेमारी, आतंकी साजिश की जांच तेज
श्रीनगर, 5 जून (एजेंसी)
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने आतंकवादी साजिश से जुड़े एक मामले की जांच को लेकर गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में व्यापक छापेमारी अभियान चलाया। पुलवामा, कुलगाम, शोपियां, बारामूला और कुपवाड़ा जिलों में यह कार्रवाई की गई।
अधिकारियों के अनुसार, यह छापेमारी एक जारी आतंकी मॉड्यूल की जांच से जुड़ी है, जिसके तार सीमा पार से संचालित आतंकी संगठनों से जुड़े होने की आशंका है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छापों के दौरान क्या बरामद हुआ और कितने लोगों से पूछताछ की गई।
एनआईए ने हाल के महीनों में जम्मू-कश्मीर में कई आतंक विरोधी अभियानों को अंजाम दिया है, जिनमें हवाला नेटवर्क, हाइब्रिड आतंकियों और सोशल मीडिया के ज़रिए कट्टरपंथी बनाने के मामलों की गहन जांच शामिल है।
संदिग्धों के मिले थे इनपुट
सूत्रों का कहना है कि एजेंसी को कुछ संदिग्धों के खिलाफ पुख्ता इनपुट मिले थे, जिसके आधार पर यह ताजा कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, दस्तावेज़ और कुछ संदिग्ध सामग्रियों की जांच की जा रही है।