ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

New Zealand PM's car accident: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री की लिमोजिन से पुलिस की कार टकराई

वेलिंगटन, 28 नवंबर (एपी) New Zealand PM's car accident: वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन और वित्त मंत्री निकोला विलिस को ले जा रही एक सरकारी ‘लिमोजिन' कार के पिछले हिस्से से पुलिस की एक कार टकरा गई। अधिकारियों...
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन की फाइल फोटो। फोटो स्रोत X/@chrisluxonmp
Advertisement

वेलिंगटन, 28 नवंबर (एपी)

New Zealand PM's car accident: वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन और वित्त मंत्री निकोला विलिस को ले जा रही एक सरकारी ‘लिमोजिन' कार के पिछले हिस्से से पुलिस की एक कार टकरा गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

दुर्घटना बुधवार दोपहर को न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन में हवाई अड्डे की मुख्य सड़क पर हुई, जहां संसद स्थित है। हालांकि दुर्घटना मामूली थी और इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने टक्कर की जांच शुरू कर दी है।

न्यूजीलैंड का गृह मंत्रालय आधिकारिक वाहनों का प्रबंधन करता है। गृह मंत्रालय ने कहा कि इस दुर्घटना में ‘लिमोजिन' कार का पिछला हिस्सा क्षतिगस्त हो गया है। लक्सन ने बृहस्पतिवार को ऑकलैंड में संवाददाताओं से कहा कि दुर्घटना ‘‘थोड़ा चौंकाने वाली'' थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह ‘‘ठीक'' हैं और उन्हें नहीं पता कि कार को सेवा से हटा लिया जाएगा या नहीं।

Advertisement
Tags :
Christopher LuxonHindi Newslimousine carNew Zealand newsNew Zealand PM's car accidentPM car accidentक्रिस्टोफर लक्सनन्यूजीलैंड के PM की कार दुर्घटनान्यूजीलैंड समाचारपीएम कार दुर्घटनालिमोजिन कारहिंदी समाचार