Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

OpenAI व्हिसलब्लोअर सुचिर बालाजी की मौत मामले में नया खुलासा, माता-पिता बोले- हत्या हुई

Suchir Balaji death case: माता-पिता ने आत्महत्या के दावे को खारिज किया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Suchir Balaji death case
Advertisement

सैन फ्रांसिस्को, 1 जनवरी (एजेंसी)

Suchir Balaji death case: भारतीय-अमेरिकी टेक एक्सपर्ट और OpenAI व्हिसलब्लोअर सुचिर बालाजी की मृत्यु के मामले में उनके माता-पिता ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए हत्या का दावा किया है। सुचिर 14 दिसंबर, 2024 को अपने सैन फ्रांसिस्को स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।

Advertisement

सुचिर के माता-पिता, पूर्निमा रामाराव और बालाजी राममूर्ति ने NDTV को दिए साक्षात्कार में कहा कि दूसरे पोस्टमार्टम रिपोर्ट में "संघर्ष के संकेत," सिर पर चोट और अन्य आघात सामने आए हैं, जो आत्महत्या की आधिकारिक रिपोर्ट का खंडन करते हैं।

मां ने किया हत्या का दावा

सुचिर की मां ने कहा, "हमारे पास दूसरे पोस्टमार्टम की रिपोर्ट है, जिसमें सिर पर चोट और संघर्ष के निशान पाए गए। यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है।" उन्होंने आत्महत्या नोट की अनुपस्थिति का भी उल्लेख किया।

पिता ने बताए आखिरी पलों के हालात

सुचिर के पिता ने बताया कि 22 दिसंबर को हुई उनकी आखिरी बातचीत में सुचिर खुश लग रहे थे। "उन्होंने लॉस एंजेलेस की यात्रा से लौटने के बाद अपने उत्साहित होने की बात कही थी।"

OpenAI से विवाद

सुचिर ने OpenAI में लगभग चार वर्षों तक काम किया और उसके बाद एथिकल चिंताओं के कारण इस्तीफा दे दिया। सुचिर की मां ने बताया, "उन्होंने OpenAI के खिलाफ New York Times को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कहा कि OpenAI उनकी स्वतंत्रता को दबा रहा है।"

उनके पिता ने कहा कि सुचिर ने ChatGPT के कोर ग्रुप में काम किया और कई महत्वपूर्ण जानकारियां उनके पास थीं। "OpenAI ने उन्हें किसी अन्य AI कंपनी में काम करने से रोका था। उन्होंने अपनी निजी रिसर्च पर भी काम शुरू किया था, जो उन्हें प्रकाशित करनी थी।"

जांच की मांग

माता-पिता ने इस मामले में FBI जांच और भारतीय सरकार से समर्थन की मांग की है। उनकी मां ने कहा, "संघर्ष के निशान बताते हैं कि उन्होंने खुद अपनी जान नहीं ली। अब यह पता लगाना जरूरी है कि ऐसा किसने और क्यों किया।"

AI उद्योग और मानवता के लिए बड़ा नुकसान

सुचिर को एक देखभाल करने वाले और प्रतिभाशाली व्यक्ति बताते हुए, उनके माता-पिता ने कहा कि उनकी मृत्यु AI उद्योग और मानवता के लिए एक बड़ी क्षति है।

OpenAI ने व्यक्त की संवेदनाएं

OpenAI के प्रवक्ता ने कहा, "यह खबर बेहद दुखद है। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं सुचिर के परिवार और प्रियजनों के साथ हैं।"

महत्वपूर्ण हस्तियां भी साथ

सुचिर के माता-पिता ने एलन मस्क (Elon Musk) के समर्थन का स्वागत किया, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने उनसे संपर्क नहीं किया है।

Advertisement
×