मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

New income tax slab: नए कर स्लैब से वेतनभोगी वर्ग को बड़ी राहत, ऐसे समझें आपकी आय पर टैक्स लगेगा या नहीं 

New income tax slab: यह छूट नई आयकर व्यवस्था में दी गयी है
New income tax slab
Advertisement

नई दिल्ली, 1 फरवरी (भाषा)

New income tax slab:  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वेतनभोगी और मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख रुपये तक की सालाना आय को पूरी तरह से कर मुक्त किये जाने की घोषणा की। यह छूट नई आयकर व्यवस्था में दी गयी है।

Advertisement

मानक कटौती 75,000 रुपये के साथ नौकरीपेशा लोगों को अब 12.75 लाख रुपये तक की सालाना आय पर कोई कर नहीं देना होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि कर छूट से मध्यम वर्ग के लोगों के पास खपत के लिए अधिक पैसे बचेंगे। साथ ही निवेश और बचत भी बढ़ेगी।

वित्त मंत्री ने इसके साथ अलग-अलग कर स्लैब में भी बदलाव का प्रस्ताव किया। इसके तहत, अब चार लाख रुपये सालाना आय पर कोई कर नहीं लगेगा।

चार से आठ लाख रुपये पर पांच प्रतिशत, आठ से 12 लाख रुपये पर 10 प्रतिशत, 12 लाख से 16 लाख रुपये पर 15 प्रतिशत, 16 से 20 लाख रुपये पर 20 प्रतिशत, 20 लाख रुपये से 24 लाख रुपये पर 25 प्रतिशत तथा 24 लाख रुपये से ऊपर की सालाना आय पर 30 प्रतिशत कर लगेगा। प्रत्यक्ष कर छूट से सरकारी खजाने पर एक लाख करोड़ रुपये का बोझ आएगा।

Advertisement
Tags :
Budget Hindi NewsBudget Newsbudget2025budgetsession2025Hindi NewsNew income tax slabNirmala SitharamanUnion BudgetUnion Budget 2025-26unionbudget2025केंद्रीय बजटकेंद्रीय बजट 2025-26नया आयकर स्लैबनिर्मला सीतारमणबजट समाचारबजट हिंदी समाचारहिंदी समाचार