मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ईरान के साथ सीजफायर प्रस्ताव पर नेतन्याहू सहमत

तेल अवीव, 23 जून (एपी) इस्राइल ने ईरान के साथ युद्ध विराम के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव पर मंगलवार को सहमति व्यक्त की। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसका ऐलान किया। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपने कार्यालय...
Advertisement

तेल अवीव, 23 जून (एपी)

इस्राइल ने ईरान के साथ युद्ध विराम के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव पर मंगलवार को सहमति व्यक्त की। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसका ऐलान किया। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपने कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा कि इस्राइल ने ईरान के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल खतरे को दूर करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसके साथ ही चेतावनी दी कि इस्राइल संघर्षविराम के किसी भी उल्लंघन का कड़ा जवाब देगा।

Advertisement

नेतन्याहू ने कहा कि ट्रंप के साथ समन्वय करते हुए इस्राइल, ईरान के साथ द्विपक्षीय संघर्ष विराम के लिए सहमत हुआ है। नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने सोमवार रात सुरक्षा कैबिनेट को सूचित किया था कि इस्राइल ने ईरान के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों के खतरे को दूर करने सहित ईरान के खिलाफ 12-दिवसीय अभियान में युद्ध के अपने सारे लक्ष्य हासिल कर लिए हैं। नेतन्याहू ने कहा कि इस्राइल ने ईरान के सैन्य नेतृत्व और कई सरकारी स्थलों को भी नुकसान पहुंचाया तथा उसके आसमान पर नियंत्रण हासिल किया। नेतन्याहू ने कहा, ‘इस्राइल संघर्ष विराम के किसी भी उल्लंघन का जवाब देगा।'

इस बीच, ईरान के नॉरन्यूज ने परमाणु वैज्ञानिक मोहम्मदरेज़ा सिद्दीकी की मौत की खबर दी है। बताया गया कि वह युद्धविराम लागू होने से पहले इस्राइली हमले में मारे गये।

Advertisement