Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Nepal Curfew Crisis काठमांडू में हालात बेकाबू: सोशल मीडिया विवाद के बाद अनिश्चितकालीन कर्फ्यू

Nepal Curfew Crisis  नेपाल की राजधानी काठमांडू में सोशल मीडिया प्रतिबंध के विरोध में भड़की हिंसा ने हालात और गंभीर कर दिए हैं। सोमवार को हुई झड़पों में 19 लोगों की मौत और 300 से अधिक घायल होने के बाद...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Nepal Curfew Crisis  नेपाल की राजधानी काठमांडू में सोशल मीडिया प्रतिबंध के विरोध में भड़की हिंसा ने हालात और गंभीर कर दिए हैं। सोमवार को हुई झड़पों में 19 लोगों की मौत और 300 से अधिक घायल होने के बाद प्रशासन ने मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे से पूरे शहर में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया।

मुख्य जिलाधिकारी छविलाल रिजाल ने आदेश में कहा कि कर्फ्यू के दौरान लोगों की आवाजाही, सभाएं, धरने और विरोध-प्रदर्शन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। केवल एंबुलेंस, दमकल, स्वास्थ्य सेवाएं, पर्यटक, मीडियाकर्मी और हवाई यात्री विशेष अनुमति के साथ आवाजाही कर सकेंगे।

Advertisement

प्रभावित क्षेत्र

  • काठमांडू जिला संपूर्ण
  • भक्तपुर: पेप्सीकोला, राधेराधे चौक, सल्लाघरी, दुवाकोट और चांगुनारायण मंदिर
  • ललितपुर: कई हिस्सों में प्रतिबंधात्मक आदेश

कर्फ्यू में भी जारी विरोध

कर्फ्यू के बावजूद मंगलवार सुबह छात्रों ने कलंकी और बानेश्वर (काठमांडू) तथा चापागाऊं–थेचो (ललितपुर) में जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने ‘छात्रों को मत मारो’ के नारे लगाए और टायर जलाकर सड़कों को अवरुद्ध कर दिया।

जनता की दिक्कतें

अचानक लागू कर्फ्यू से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जरूरी सामान खरीदने के लिए लोग दुकानों की ओर दौड़े। सार्वजनिक परिवहन ठप हो गया और स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए। सरकार ने देर रात सोशल मीडिया पर लगा प्रतिबंध हटा लिया था, लेकिन विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे।

Advertisement
×