ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

NEET-PG Exam: प्रियंका गांधी बोलीं- भाजपा राज में शिक्षा ढांचा हुआ माफियाओं के हवाले

दैनिक ट्रिब्यून वेब डेस्क चंडीगढ़, 23 जून NEET-PG Exam: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की शुचिता पर हाल में लगे आरोपों के मद्देनजर आज यानी रविवार को होने वाली नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा (NEET-PG Exam) स्थगित कर दिया। इस...
प्रियंका गांधी की फाइल फोटो।
Advertisement

दैनिक ट्रिब्यून वेब डेस्क

चंडीगढ़, 23 जून

Advertisement

NEET-PG Exam: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की शुचिता पर हाल में लगे आरोपों के मद्देनजर आज यानी रविवार को होने वाली नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा (NEET-PG Exam) स्थगित कर दिया। इस पर विपक्षी दलों ने निशाना साधा है।

कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा, "भाजपा राज में समूची शिक्षा का ढांचा माफियाओं-भ्रष्टाचारियों के हवाले हो चुका है। लालची और चाटुकार किस्म के अयोग्य लोगों के हाथ में देश की शिक्षा और बच्चों का भविष्य सौंप देने की राजनीतिक जिद और अहंकार ने पेपर लीक, परीक्षा रद्द, कैंपसों से पढ़ाई-लिखाई का विलोप और राजनीतिक गुंडागर्दी को हमारी शिक्षा-व्यवस्था की पहचान बना दिया है।"

उन्होंने लिखा, NEET-UG :- पेपर लीक, NEET-PG :- रद्द, UGC-NET :- रद्द, CSIR-NET :- रद्द। आज यह देश की कुछ सबसे बड़ी परीक्षाओं का हाल है। हालत ये हो गई है कि भाजपा सरकार साफ-सुथरे ढंग से एक परीक्षा तक नहीं करा सकती।

प्रियंका लिखा कि आज युवाओं के भविष्य के सामने भाजपा सरकार एकमात्र सबसे बड़ी बाधा बनकर खड़ी हो चुकी है। देश के काबिल युवा अपना सबसे कीमती समय, सारी ऊर्जा भाजपा के भ्रष्टाचार से लड़ने में गंवा रहे हैं और मजबूर मोदी जी सिर्फ तमाशा देख रहे हैं।

 

Advertisement
Tags :
Hindi NewsNEET ExamNEET Exam PostponedNEET PG ExamNEET PG Exam PostponedPriyanka Gandhiनीट परीक्षानीट परीक्षा स्थगितनीट पीजी परीक्षानीट पीजी परीक्षा स्थगितप्रियंका गांधीहिंदी समाचार