NCW Short-Code Helpline : महिलाओं की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम, NCW ने शुरू की शॉर्ट-कोड हेल्पलाइन 14490
NCW Short-Code Helpline : राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने हिंसा, उत्पीड़न या किसी तरह की मुश्किल का सामना करने वाली महिलाओं को त्वरित और सुगम सहायता उपलब्ध कराने के लिए सोमवार को ‘शॉर्ट-कोड' हेल्पलाइन 14490 शुरू करने की घोषणा की।
यह हेल्पलाइन चौबीसों घंटे काम करेगी। एनसीडब्ल्यू ने कहा कि यह हेल्पलाइन कॉल करने वालों को प्रथम संपर्क बिंदु के रूप में मार्गदर्शन प्रदान करेगी, प्राधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करेगी तथा आपात स्थितियों में समय पर हस्तक्षेप की सुविधा प्रदान करेगी।
बयान में बताया गया है कि यह टोल-फ्री नंबर याद रखने में आसान है और आयोग की मौजूदा हेल्पलाइन ‘7827170170' से जुड़ा हुआ है, ताकि किसी भी प्रकार की देरी या शुल्क के बिना मदद सुनिश्चित की जा सके। नया ‘शॉर्ट-कोड' आयोग की पहुंच को सुदृढ़ करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि जरूरतमंद महिलाओं को तत्काल सहायता प्राप्त हो।
