ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Musk vs Trump ट्रंप से भिड़े मस्क : अंतरिक्ष स्टेशन की सेवाएं रोकने की धमकी

वाशिंगटन, 6 जून (एजेंसी) Musk vs Trump अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एवं उद्योगपति एलन मस्क के बीच अब सीधा टकराव शुरू हो गया है। मस्क ने साफ कहा है—अगर सरकारी अनुबंधों से छेड़छाड़ की...
Advertisement

वाशिंगटन, 6 जून (एजेंसी)

Musk vs Trump अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एवं उद्योगपति एलन मस्क के बीच अब सीधा टकराव शुरू हो गया है। मस्क ने साफ कहा है—अगर सरकारी अनुबंधों से छेड़छाड़ की गई, तो स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल उड़ान नहीं भरेगा। यानी अंतरिक्ष यात्रियों की अमेरिका से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक आवाजाही रुक सकती है।

Advertisement

बृहस्पतिवार को ट्रंप ने संकेत दिए कि उनकी सरकार स्पेसएक्स और स्टारलिंक को दिए जा रहे सरकारी फंड की समीक्षा कर सकती है। इसके बाद मस्क ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा—“स्पेसएक्स अपने ड्रैगन अंतरिक्ष यान की सेवाएं तत्काल निलंबित करना शुरू कर देगा।”

ये सिर्फ एक बयान नहीं, सीधा दबाव है। क्योंकि मस्क की कंपनी फिलहाल अकेली अमेरिकी एजेंसी है जो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक मानव भेजने और लाने की क्षमता रखती है।

नासा तक को अपनी अंतरिक्ष रणनीति के लिए स्पेसएक्स पर भारी भरोसा है। ड्रैगन कैप्सूल को सरकारी अनुबंधों के दम पर विकसित किया गया है और यह अंतरिक्ष स्टेशन की रीढ़ बन चुका है।

अभी यह साफ नहीं कि मस्क वाकई सेवाएं रोकेंगे या यह सिर्फ दबाव बनाने की रणनीति है, लेकिन ये बात तो तय है कि इस विवाद ने अमेरिका की स्पेस पॉलिसी को झकझोर कर रख दिया है।

Advertisement
Tags :
Donald TrumpDragon CapsuleElon MuskNASASpace ConflictSpaceXUSAअंतरिक्ष विवादअमेरिकाएलन मस्कडोनाल्ड ट्रंपड्रैगन कैप्सूलनासास्पेसएक्स