Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मस्क नीत समूह का OpenAI को खरीदने का प्रस्ताव, ओपनएआई के CEO ने कहा- No Thanks

OpenAI deal: कहा- अगर आप चाहें तो हम ट्विटर (अब एक्स) को 9.74 अरब डॉलर में खरीद लेंगे
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

लॉस एंजिलिस, 11 फरवरी (एपी)

OpenAI deal: एलन मस्क के नेतृत्व में निवेशकों का एक समूह ओपनएआई को खरीदने के लिए लगभग 97.4 अरब डॉलर की पेशकश कर रहा है, जिसे ओपनएआई के सीईओ ने नामंजूर कर दिया है।

Advertisement

मस्क के वकील मार्क टोबेरॉफ के अनुसार मस्क और उनका अपना एआई स्टार्टअप ‘एक्सएआई' और निवेश फर्मों का एक संगठन चैटजीपीटी निर्माता का नियंत्रण अपने हाथों में लेना चाहते हैं।

ओपनएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम ऑल्टमैन ने ‘एक्स' पर अपने पोस्ट में सौदे को तत्काल खारिज कर दिया और कहा, ‘‘ नहीं धन्यवाद, लेकिन अगर आप चाहें तो हम ट्विटर (अब एक्स) को 9.74 अरब डॉलर में खरीद लेंगे।''

मस्क ने ट्विटर जिसे अब ‘एक्स' कहा जाता है, को 2022 में 44 अरब डॉलर में खरीद लिया था। मस्क और ऑल्टमैन ने 2015 में ओपनएआई को शुरू करने में मदद की थी और बाद में उनमें इस बात पर प्रतिस्पर्धा थी कि इसका नेतृत्व किसे करना चाहिए।

मस्क के 2018 में बोर्ड से इस्तीफा देने के बाद से स्टार्टअप की दिशा को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है।

Advertisement
×