Murder in Sampla: मामूली कहासुनी में युवक की गला रेतकर हत्या, चचेरा भाई फरार
Murder in Sampla: पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
सांपला में हत्या (Murder in Sampla) की एक दर्दनाक वारदात सामने आई है। कस्बे में गत देर रात एक युवक की उसके ही चचेरे भाई ने गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। आरोपी वारदात के बाद से फरार बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, सांपला में हत्या (Murder in Sampla) की यह वारदात रविवार रात की है। कस्बा सांपला निवासी प्रदीप का अपने चचेरे भाई पवन के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर पवन ने तेजधार हथियार से प्रदीप पर हमला कर दिया। वारदात के बाद वह मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने घायल प्रदीप को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सांपला में हत्या (Murder in Sampla) की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मौके पर पहुंचकर डीएसपी और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए और सबूत जुटाने की प्रक्रिया शुरू की। सांपला में हत्या (Murder in Sampla) के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए टीमों को तैनात कर दिया है और पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच पहले भी कुछ विवाद चल रहा था, जो बीती रात खूनी रूप ले बैठा। फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है और सांपला में हत्या (Murder in Sampla) के इस मामले में जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है।