Murder in Delhi दिल्ली में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या
दिल्ली, 3 अक्तूबर (भाषा) Murder in Delhi दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालिंदी कुंज में एक नर्सिंग होम के अंदर बुधवार रात एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, आरोपी नाबालिग दिख रहे थे और इलाज के...
Advertisement
दिल्ली, 3 अक्तूबर (भाषा)
Murder in Delhi दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालिंदी कुंज में एक नर्सिंग होम के अंदर बुधवार रात एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, आरोपी नाबालिग दिख रहे थे और इलाज के लिए आए थे।
Advertisement
यूनानी चिकित्सक (बीयूएमएस) जावेद अख्तर को करीब एक बजकर 45 मिनट पर गोली मारी गई। पुलिस ने बताया कि अख्तर को एक कुर्सी पर खून से लथपथ पाया गया।
जांच में पता चला कि इस घटना में लगभग 16 साल के दो लड़के शामिल थे, जो ड्रेसिंग के लिए अस्पताल आए थे। ड्रेसिंग के बाद दोनों लड़के अख्तर के केबिन में गए। कुछ समय बाद नर्सिंग कर्मचारी गजाला परवीन और मोहम्मद कामिल ने गोली चलने की आवाज सुनी।
पुलिस ने कहा कि यह हत्या पहले से योजना बनाकर की गई लगती है। घटना के समय के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
Advertisement
×