ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Mumbai attack case: तहव्वुर राणा की भारत प्रत्यर्पण पर रोक संबंधी याचिका अमेरिकी अदालत में खारिज

Mumbai attack case
Advertisement

न्यूयॉर्क, 7 मार्च (भाषा)

Mumbai attack case: अमेरिका की शीर्ष अदालत ने मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा की भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने के अनुरोध वाली याचिका खारिज कर दी।

Advertisement

राणा (64) वर्तमान में लॉस एंजिलिस के ‘मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर' में बंद है। उसने अमेरिका के शीर्ष अदालत के ‘एसोसिएट जस्टिस' और नौवें सर्किट के सर्किट जस्टिस के समक्ष “रोक लगाने की आपात अर्जी” दायर की थी।

शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर छह मार्च 2025 को जारी एक नोट में कहा गया है, ‘‘अर्जी... न्यायाधीश (एलेना) कगन द्वारा अस्वीकार की गई।'' यह अर्जी अमेरिका की शीर्ष अदालत की एसोसिएट जस्टिस एलेना कगन के समक्ष पेश की गई थी।

Advertisement
Tags :
Hindi Newsmumbai attack caseTahawwur RanaUS Courtतहव्वुर राणामुंबई हमला केसयूएस कोर्टहिंदी समाचार