ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

MP की बेटी ने फुटपाथ पर सो रहे व्यक्ति को कुचला, थाने ने जमानत पर छोड़ा

चेन्नई, 19 जून (भाषा) MP's daughter: युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) से राज्यसभा सदस्य बीड़ा मस्तान राव की बेटी बीड़ा माधुरी को एक व्यक्ति को गाड़ी से कुचलने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। बाद में उसे जमानत...
वीडियो ग्रैब।
Advertisement

चेन्नई, 19 जून (भाषा)

MP's daughter: युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) से राज्यसभा सदस्य बीड़ा मस्तान राव की बेटी बीड़ा माधुरी को एक व्यक्ति को गाड़ी से कुचलने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया।

Advertisement

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना 17 जून को बसंत नगर की है माधुरी ने सड़क किनारे सो रहे व्यक्ति को गाड़ी से कथित रूप से कुचल दिया और वहां से फरार हो गईं। उसने बताया कि गाड़ी में माधुरी के साथ एक और महिला थी।

उन्होंने बताया कि पीड़ित की पहचान सूर्या (21) के रूप में हुई है, जो पेशे से पेंटर था, उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

अड्यार यातायात जांच शाखा पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर माधुरी को गिरफ्तार कर लिया और बाद में थाने से जमानत पर छोड़ दिया गया।

Advertisement
Tags :
Beeda Madhuricrushed by carHindi Newsleader's daughterMP's daughterएमपी की बेटीकार से कुचलानेता की बेटीबीड़ा माधुरीहिंदी समाचार