ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सूर्यास्त से सूर्योदय तक सीमांत क्षेत्र में लोगों की आवाजाही बैन

पंजाब में घने कोहरे के कारण घुसपैठ की आशंका बढ़ी, बीएसएफ सतर्क
पंजाब के सीमावर्ती जिले में घने कोहरे के दौरान गश्त करते बीएसएफ के जवान। -निस
Advertisement

दविंद्र पाल

अबोहर, 5 जनवरी

Advertisement

घनी धुंध और कड़ाके की सर्दी के साथ ही पाकिस्तान से सटे पंजाब के फाजिल्का, फिरोजपुर, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन और पठानकोट के सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठ व तस्करी की आशंका बढ़ गयी है। घुसपैठियों के लिए सर्दी का मौसम और गहरी धुंध वाली रातें काफी अनुकूल रहती हैं। इसे देखते हुए बीएसएफ पूरी तरह से अलर्ट हो गयी है। सीमा सुरक्षा बल ने स्थानीय निवासियों के देर शाम से लेकर सुबह सात बजे तक सीमावर्ती इलाकों में जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी है।

सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों का कहना है कि धुंध की शुरुआत होने के साथ ही आॅपरेशन ‘सर्द हवा’ के तहत चौकसी बढ़ाई जा रही है। बीएसएफ के डीआईजी विजय कुमार के नेतृत्व में विशेष निगरानी की जा रही है। कुछ जिलों के सीमांत इलाकों में बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर टीमें गठित की हैं, जो 24 घंटे सीमांत गांवों में पहरा देंगी।

इधर, जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार रात के समय चौकसी बढ़ाकर वाहनों की सघन जांच की जा रही है, जिससे नशा तस्करों को दबोचा जा सके। कुछ जिलों में एसएसपी खुद नाकों की चेकिंग कर रहे हैं।

रात को नहीं चलेंगे ट्रैक्टर-ट्यूबवेल

सीमा के साथ लगते गांवों में बीएसएफ जवानों ने किसानों व आम लोगों से अपील की है कि वे सूर्यास्त के बाद से लेकर अगले दिन सूर्योदय तक सीमावर्ती क्षेत्र में आने का प्रयास न करें। अधिकारियों ने उन्हें आगाह किया है कि अगर उन्हें रात के समय फसल में पानी लगाना है तो इस बारे में पहले बीएसएफ से संपर्क करके चौकी को सूचित करें और पास जारी करवाएं। रात के समय ट्रैक्टर और ट्यूबवेल चलाने पर पूरी तरह पाबंदी है। इनके शोर से ड्रोन आदि की आवाज सुनाई नहीं देती।

Advertisement