Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Montenegro Shooting : अंधाधुंध गोलीबारी से मॉन्टेनेग्रो में दहशत, 12 लोगों की जान लेने के बाद हमलावर ने की आत्महत्या

Montenegro Shooting : अंधाधुंध गोलीबारी से मॉन्टेनेग्रो में दहशत, 12 लोगों की जान लेने के बाद हमलावर ने की आत्महत्या
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पॉडगोरिका (मॉन्टेनेग्रो), 2 जनवरी (एपी)

Montenegro Shooting : दक्षिण-पूर्वी यूरोपीय देश मॉन्टेनेग्रो के सेटिंजे शहर में गोलीबारी में दो बच्चों समेत कम से कम 12 लोगों की गोली मारकर हत्या करने वाले बंदूकधारी ने पुलिसकर्मियों से घिरने के बाद खुद को भी गोली मार ली। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी शहर सेटिंजे में बुधवार को एक ‘बार' में विवाद के बाद हुई गोलीबारी में कम से कम चार लोग घायल भी हुए हैं। गृह मंत्री डेनिलो सारानोविक ने कहा कि हमलावर एको मार्टिनोविक (45) ने ‘बार' के मालिक, उनके बच्चों और अपने खुद के परिवार के सदस्यों की भी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए हमलावर के ठिकाने का पता लगा लिया गया और पुलिस ने उसे घेर लिया।

सारानोविक ने कहा कि पुलिसकर्मियों से घिरने के बाद उसने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने राजधानी पॉडगोरिका से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित सेटिंजे शहर में हमलावर को तलाश करने के लिए अपनी विशेष इकाई को भेजा था। पुलिस आयुक्त लाजर स्केपानोविक ने बताया कि हमलावर मार्टिनोविक दूसरे मेहमानों के साथ पूरे दिन ‘बार' में था। उन्होंने बताया कि विवाद के बाद मार्टिनोविक घर गया, हथियार लेकर आया और शाम करीब साढ़े पांच बजे गोलीबारी शुरू कर दी।

स्केपानोविक ने कहा, "उसने ‘बार' में चार लोगों की हत्या की" और फिर बाहर निकलने से पहले तीन और स्थानों पर गोलीबारी करता रहा। इससे पहले राष्ट्रपति जैकोव मिलेतोविक ने कहा कि वह घटना से स्तब्ध हैं। उन्होंने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, "छुट्टी के दिन खुशियां मनाने के बजाय...हम निर्दोष लोगों की जान जाने से गमगीन हैं।'' प्रधानमंत्री मिलोजको स्पेजिक ने अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना और तीन दिन के शोक की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक भयावह घटना है, जिसने हम सभी को प्रभावित किया है।''

Advertisement
×