मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शक्ति प्रदर्शन के साथ मोदी का नामांकन

वाराणसी (एजेंसी) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संपूर्ण शक्ति प्रदर्शन करते हुए वाराणसी से लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर भाजपा शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री, भाजपा अध्यक्ष, कई केंद्रीय मंत्रियों और...
Varanasi, May 14 (ANI): Prime Minister Narendra Modi accompanied by Union Home Minister Amit Shah, Bharatiya Janata Party (BJP) National President JP Nadda, Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath and other NDA leaders greets supporters as he leaves the DM office after filing his nomination papers for the Lok Sabha elections, in Varanasi on Tuesday. (ANI Photo)
Advertisement

वाराणसी (एजेंसी) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संपूर्ण शक्ति प्रदर्शन करते हुए वाराणसी से लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर भाजपा शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री, भाजपा अध्यक्ष, कई केंद्रीय मंत्रियों और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के विभिन्न घटक दलों के नेता मौजूद रहे। गंगा सप्तमी के मौके पर मां गंगा को नमन करने के उपरांत प्रधानमंत्री काशी के कोतवाल काल भैरव के दर पर पहुंचे। वहां उनसे अनुमति-आशीर्वाद लेकर वह विभिन्न राजनीतिक दिग्गजों के साथ जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे। नामांकन पत्र जिलाधिकारी को सौंपने के बाद उन्होंने खड़े होकर शपथ पत्र पढ़ा। राम लला के विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने वाले पंडित गणेश्वर शास्त्री और पिछड़ा वर्ग के नेता बैजनाथ पटेल उनके साथ मौजूद थे।

नामांकन के दौरान जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, एकनाथ शिंदे, कोनरॉड संगमा, राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, हरदीप पुरी, चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल, ओमप्रकाश राजभर, जयंत चौधरी, अंबुमणि रामदास, जीके वासन, देवनाथन यादव और अतुल बोरा भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement