हिमाचल के विकास में मोदी का अहम योगदान : अनुराग ठाकुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दौरान प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा कर लोगों के समय व धन की बचत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को देते हुए उनका आभार प्रकट किया है।
अनुराग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल को अपना दूसरा घर माना है और हिमाचल के विकास में मोदी का अहम योगदान है।
आज अगर हिमाचल में पर्यटन, रोज़गार बढ़ रहा, आवागमन सुगम हो रहा है तो इसके पीछे प्रधानमंत्री मोदी व सड़क परिवहन मंत्री गडकरी द्वारा हिमाचल में बिछाया सड़कों का जाल एक प्रमुख वजह है।
पिछले 10 वर्षों के गडकरी ने जो देश भर में सड़कों का जाल बिछाया है हिमाचल को भी उसका बहुत लाभ मिला है।
सड़क परिवहन मंत्री के रूप में गडकरी ने हिमाचल को अनेकों फ़ोरलेन, पुल, सड़कें व टनल की सौगात दी है, जिसके चलते आज हिमाचल में सड़क मार्ग से आवागमन अत्यंत सुगम हुआ है और लोगों के समय व धन की बचत हो रही है। अनुराग ने कहा कि हिमाचल में एनएचएआई की कई परियोजनाएं अभी निर्माणाधीन है और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की परियोजनाओं को लेकर वह एनएचएआई अधिकारियों के साथ हाल ही में बैठक कर सड़कों को लेकर कई विषय प्रमुखता से उठाए थे। जल्द ही एनएचएआई के चेयरमैन संतोष यादव से इन संदर्भों में भेंट कर हिमाचल की सड़कों व रखरखाव से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा।